10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में सजी संगीत की महफिल, पूणे के कलाकारों ने समां बांधा

पूणे के कलाकारों ने समां बांधा

पूर्णिया. ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल हरदा में पुणे से आए कलाकारों ने संगीत की महफिल सजाती और गायिका विदुषी रुचिरा केदार ने अपनी गायिकीसे समां बांधा. विद्यालय में स्पीक मैके द्वारा स्वर संगीत की प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने अपनी रुचि हर्षित होकर स्वीकार किया. विद्यार्थियों ने मनोयोग पूर्वक प्रस्तुति को देखा और श्रवण किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार ने कलाकारों का स्वागत शॉल और बुके देकर किया. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक विरासत को भूलकर पश्चिमी संगीत और वाद्य की ओर प्रभावित हो रहे हैं. इसलिए यह जरूरी है कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने से हमारी भावी पीढ़ी अपनी पुरानी परंपराओं के गीत-संगीत की परंपरा से परिचित हो सकेंगे. विद्यालय परिवार ने स्पिक मैके को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे प्रोग्राम को देखने से विद्यार्थियों में एक नई चेतना का विकास होगा और बच्चों में संगीत के प्रति रुचि जागृत होगी. स्वर संगीत की गायिका रुचिरा केदार के साथ तबला पर संगत करने वाले विशेषज्ञ आरको दीप दास और हारमोनियम विशेषज्ञ सारंग संभाजी थे. पुणे से पहुंची रुचिरा केदार ने विद्यालय में स्वर संगीत का परचम लहराया. मंच का संचालन विद्यालय के अध्यापक जय गणेश कर रहे थे. निहारिका ने पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार अतिथियों का स्वागत टीका लगाकर किया जबकि स्नेहलता ने मोमेंटो देकर अतिथियों का अभिवादन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel