केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के बनियापट्टी ग्रामीण सड़क पर से एक अधेड़ को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि मध्य रात्रि को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति देसी लोडेड कट्टा लेकर घूम रहा है .सूचना मिलते ही एक छापेमारी दल बनाकर बनियापट्टी भेजा गया .पुलिस की गाड़ी को देखते ही अपराधी भागने लगा. भागते हुए अपराधी को देखकर छापेमारी दल में मौजूद पदाधिकारियों ने दौड़ कर उक्त व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कमर से एक लोडेड देसी कट्टा मिला. उसकी पहचान लालचंद पटेल उम्र 45 वर्ष साकिन बनियापट्टी वार्ड नंबर 04 के रूप में की गयी. आरोपित ने बताया कि यह देशी कट्टा हम मीरगंज थानाक्षेत्र से लाये थे. उक्त मामले को लेकर केनगर थाना में काण्ड संख्या 212/25 दर्ज कर संबंधित व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया . साथ ही इसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है. इस छापेमारी में एसआई सोनी कुमारी, एसआई अजीत कुमार, एएसआई बिजेन्द्र कुमार व सशस्त्र बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

