प्रतिनिधि, भवानीपुर. भवानीपुर मुख्य बाजार में प्रभु श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन मंगलवार को आठवीं बार अग्रसेन भवन भवानीपुर में आयोजित किया गया. भवन देवी मंदिर में भव्य रूप से प्रभु श्री श्याम की ज्योत जलाकर एवं वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ पूजा अर्चना के बाद भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई. आयोजन को लेकर भवानीपुर बाजार,भवन देवी टोला, सार्वजनिक शिव महावीर मंदिर, यादव टोला, थाना चौक, बस पड़ाव निशान यात्रा से भक्तिमय बना रहा. जय श्री श्याम के गगनभेदी नारों से समूचा शहर गुंजायमान रहा . मंगलवार की देर संध्या से प्रारंभ जागरण में श्रद्धालु भाव विभोर होकर आनंद उठाते रहे . इस आयोजन में रुपौली, बिरौली, धमदाहा बड़हरी एवं अन्य जगहों से काफी श्रद्धालु जागरण में हिस्सा लेने पहुंच थे. आठवें फाल्गुन महोत्सव के दौरान मुजफ्फरपुर से पहुंचे चर्चित भजन गायक मनमोहन सोनी एवं राजीव सोनी ने एक से बढकर एक प्रस्तुति दी. सभी भाव विभोर होकर उनके साथ तालियां बजा रहे थे. इस दौरान समूचा वातावरण आध्यात्मिक रंग में डूबा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

