प्रतिनिधि, बनमनखी. भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रविवार को रामनवमी शोभा यात्रा समिति,विहिप और बजरंग दल की ओर से भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकाली गई. भव्य शोभायात्रा में तरह तरह की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. हजारों की संख्या में लड़किया व महिलाएं,युवा,बूढ़े और बच्चे भी शामिल हुए. शिक्षा नगर से बजरंग दल और रामनवमी समिति दुर्गा मंदिर और विशाल बजरंग बली बस स्टेंड से और अन्य संगठन की झांकियां, रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर में एकत्रित होकर मां दुर्गा का पूजा अर्चना के बाद रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर से दो बजे शोभायात्रा रवाना नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई. नेहरू चौक होते हुए मीलपट्टी, मंगलचंद चौक, कोशी प्रजेक्ट, बस स्टैंड, विशाल बजरंगबली, राजहाट, मवेशी हाट, प्रकाश मेडिकल के अलावे बनमनखी नगर परिषद के विभिन्न चौक-चौराहे होते हुए सात बजे संध्या को पुनः रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर में समाप्त की गयी. शोभायात्रा के दौरान जगह जगह आमलोगों के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शरबत,सादा पानी और प्रसाद स्वरूप खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी. शोभायात्रा में पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित होकर घोड़े, ढाक, झांकी निकाली गई. रामनवमी शोभायात्रा में सांसद पप्पू यादव, स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि भी अपने कार्यकर्ता के साथ शामिल हुए. शोभायात्रा के दौरान पूरे रास्ते पारंपरिक वेश में सुसज्जित कलकत्ता और कानपुर के कलाकारों ने अपनी कला से अभिभूत कर दिया. शोभायात्रा के दर्शन के लिए शहर की सड़कों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शोभायात्रा में शामिल बंगाल की झांकियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शोभायात्रा मेंजय श्री राम, जय सिया राम, जय बजरंगबली के नारे गूंजते रहे. तथा पूरा बनमनखी भगवामय बना रहा. एसडीओ चंद्रकिशोर सिंह, एसडीपीओ सुबोध कुमार, मनरेगा पीओ रविंद्र तांती, थानाध्यक्ष संजय कुमार, बीडीओ अशोक कुमार,सीओ अजय कुमार रंजन, राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज,नप के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सदलबल के साथ शोभायात्रा में मौजूद रहे. सौहार्द की मिसाल हुई कायम रामनवमी शोभायात्रा के दौरान नगर के दर्जी पट्टी रहमत नगर मंगल चंद्र चौक स्थित सौहार्द का अदभुत नजारा देखने को मिला. जहां नौजवान कमेटी द्वारा निकली शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को बढ़चढ़कर शरबत पिलाकर भाईचारे का संदेश दिया गया. विभिन्न चौक-चौराहों पर रोककर विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा शरबत, खीर, लस्सी से स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है