8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समर्थ पोर्टल से सजा पूर्णिया विवि का गौरवशाली साल

प्रो विवेकानंद सिंह के नेतृत्व में पूर्णिया विवि की बड़ी छलांग

प्रो विवेकानंद सिंह के नेतृत्व में पूर्णिया विवि की बड़ी छलांग पूर्णिया. अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों से पूर्णिया विवि ने इस साल को काफी सार्थक बनाया. चंद रोज में यह साल बीत जायेगा और ये उपलब्धियां पूर्णिया विवि के इतिहास में मील का पत्थर बन जाएंगी. इसमें सबसे अहम उपलब्धि समर्थ पोर्टल के उपयोग की रही. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में नामांकन और पंजीयन में समर्थ पोर्टल का प्रयोग कर सूबे के उन विश्वविद्यालयों का सिरमौर बन गया जो अपने यहां डिग्री पाठ्यक्रम संचालित करते हैं. विवि प्रशासन के समर्थ पोर्टल के संकल्प को पूरा करने में सहायक कुलसचिव शैक्षणिक डॉ. नवनीत कुमार और समर्थ नोडल पदाधिकारी डॉ. सुमन सागर की भूमिका सबसे उल्लेखनीय रही. 12 जून को कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने यह घोषणा की कि यूजी नामांकन से पूर्णिया विवि की ओर से समर्थ पोर्टल की शुरुआत की जा रही है. वाकई में यह प्रयोग दूरगामी साबित हुआ और विवि प्रशासन की दूरदर्शिता की झलक मिली. पूर्व की तुलना में काफी ज्यादा सहजता से नामांकन कार्य हुए. विधि में शून्य सत्र खत्म, कक्षाएं हुई शुरू पूर्णिया विवि ने पांचवे संकाय के रूप में विधि संकाय की स्थापना की. मगर तकनीकी कारणों से शून्य सत्र की स्थिति बन गयी. 9 जुलाई से बीएमटी लॉ कॉलेज पूर्णिया में नामांकन शुरू करा पूर्णिया विवि ने इस स्थिति को बदल दिया. इसके साथ कटिहार के लॉ कॉलेज में भी नामांकन की दिशा में पहल शुरू कर दी. नये डिग्री कॉलेजों को मिला संबंधन पूर्णिया विवि ने इस सत्र में यूजी नामांकन के लिए नये डिग्री कॉलेज को संबंधन प्रदान किया. इसका सबसे अधिक फायदा किशनगंज जिला को मिला जहां कॉलेजों की संख्या चार से बढ़कर छह हो गयी. 17 विषयों में 168 गेस्ट लेक्चरर बहाली इस साल के बीतते-बीतते अंगीभूत कॉलेजों में 17 विषयों में रिक्त पदों पर गेस्ट लेक्चरर की बहाली हो जायेगी. इस दिशा में पूर्णिया विवि ने साक्षात्कार का कार्य पूर्ण कर लिया है. साक्षात्कार के नतीजे इसी महीने में घोषित हो जाने के पूरे आसार हैं. पीएचडी की पढ़ाई पर फोकस पूर्णिया विवि ने तमाम बाधाओं के बीच पैट 2023 का निराकरण करते हुए जहां नामांकन सुनिश्चित शुरू किया वहीं अब पीएचडी कोर्सवर्क के लिए कक्षा भी शुरू कर दी है. इसके साथ ही पूर्णिया विवि ने तय किया है कि पैट 2024 और पैट 2025 भी जल्द लिया जायेगा. सेंट्रल लाइब्रेरी के विकास पर जोर बीते सात अगस्त को विद्वत परिषद की बैठक में सेंट्रल लाइब्रेरी को लेकर गहन चर्चा की गयी. यह निर्णय लिया गया कि सेंट्रल लाइब्रेरी को और समृद्ध करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel