रूपौली. रुपौली प्रखंड क्षेत्र के बघवा बासा में अब जल्द ही कदई धार पर पुल निर्माण कार्य शुरू होगा .मंगलवार को पुल निगम के अधिकारियों ने पहुंचकर निरीक्षण किया. वहीं कनीय अभियंता रबी कुमार ने बताया कि बघवा बासा पुल का डीपीआर बनकर तैयार है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया में शामिल होना है. इसके बाद पुल निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. वहीं ग्रामीणों ने इस पुल निर्माण कार्य शुरू होने को लेकर विधायक शंकर सिंह को साधुवाद दिया . विधायक शंकर सिंह ने बताया कि संभवतः नदी में बाढ के पानी आने से पहले ही कागजी प्रक्रिया पूरा होने के उपरांत पुल निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है