कसबा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार व ग्रामीण आवास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत मिशन गृह प्रवेश एवं स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर योग्य लाभार्थियों का आवास स्वीकृति करते हुए प्रथम किस्त की सहायता राशि का भुगतान किया गया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार ने लाभुकों को आवास निर्माण समय पर करने कहा. उन्होंने बताया कि कसबा प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के कुल लक्ष्य 1142 के आलोक में कुल 921 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया. शेष लाभुकों के सत्यापन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. साथ ही सभी पंचायतों के लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण एवं आवास पूर्ण लाभुकों को घर की प्रतीकात्मक चाबी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है