अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में एक पिकअप से कालाबाजारी की 90 बोरी यूरिया खाद पुलिस ने जब्त किया है. यूरिया की खेप पश्चिम बंगाल से अमौर क्षेत्र के रास्ते जोकीहाट अररिया ले जायी जा रही थी. पिकअप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में कृषि विभाग अमौर के उर्वरक निरीक्षक सह कृषि समन्वयक खेमचंद जयसवाल की ओर से उर्वरक नियंत्रण अधिनियम के तहत अमौर थाना कांड 342/25 के तहत दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें बताया कि 6.8.2025 को पिकअप वाहन बीआर 38 जीए 7935 को भवानीपुर चौक के समीप पकड़ा गया. इसके बाद सहयोगी चंदन कुमार कृषि समन्वयक, पंचायत भवानीपुर के साथ अमौर थाना परिसर पहुंचे व थाना परिसर में लगे पिकअप से कुल 90 बोरी यूरिया खाद पायी. जिसपर आरसीएफ राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी लिखा हुआ था. जब्त यूरिया खाद को मो सज्जाद आलम साकिन पैठानटोली, थाना अमौर मेसर्स शहवाज फर्टिलाइजर अमौर को सुरक्षार्थ रखने हेतु जिम्मेनामा पर दिया गया. पिकअप चालक की पहचान मासूम उम्र 38 वर्ष साकिन सनगोरा, थाना पलासी, जिला अररिया के रूप में हुई. चालक ने बताया कि उक्त उर्वरक पश्चिम बंगाल से लेकर आ रहे थे और मो तौसीफ उर्फ मुन्ना साकिन ललुवाबाड़ी, थाना जोकीहाट, जिला अररिया के हरवा चौक पर खाद की दुकान में पहुंचाने जा रहे थे. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि कृषि समन्वयक खेमचन्द जयसवाल के आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है तथा गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

