7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजेंद्र अध्यक्ष, अम्बष्ट सचिव बने

पूर्णिया कोर्ट : पूर्णिया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर राजेंद्र प्रसाद चौधरी निर्वाचित हुए हैं, जबकि उपाध्यक्ष के तीन पदों पर क्रमवार प्रभात कुमार, विप्लव किशोर प्रसाद तथा दिलीप कुमार दीपक निर्वाचित हुए हैं. संघ के महत्वपूर्ण पदों में से महासचिव पद पर ज्योतिंद्र नारायण अम्बष्ट काबिज हुए हैं. जबकि ट्रेजरर के पद पर […]

पूर्णिया कोर्ट : पूर्णिया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर राजेंद्र प्रसाद चौधरी निर्वाचित हुए हैं, जबकि उपाध्यक्ष के तीन पदों पर क्रमवार प्रभात कुमार, विप्लव किशोर प्रसाद तथा दिलीप कुमार दीपक निर्वाचित हुए हैं. संघ के महत्वपूर्ण पदों में से महासचिव पद पर ज्योतिंद्र नारायण अम्बष्ट काबिज हुए हैं. जबकि ट्रेजरर के पद पर पुराना चेहरा यमुना प्रसाद चौहान पुन: चुनाव जीत गये हैं. इसी प्रकार ज्वाइंट सेक्रेटरी के तीनों पदों पर हरे राम ठाकुर,

अभय कुमार शर्मा तथा एक मात्र महिला बंदना झा विजयी घोषित हुई है. एसोसिएशन के सहायक सचिव पद पर अशोक कु सिंह , बुद्ध प्रकाश मिश्रा व वेद प्रकाश झा चुने गये हैं. संघ के अन्य पदों में ऑडिटर के लिए जहां उदयकांत चौधरी चुने गये हैं, वहीं वरीय कार्यकारिणी सदस्यों में अरविंद प्रसाद सिंह, कृपा शंकर झा, कृत्यानंद साह, पी एस पराग, एस एम एच कौशर ने बाजी मार ली है. विजिलेंस कमेटी के तीन पदों में अजय कुमार, मो जुनेद आलम, सुमनजी प्रकाश चुनाव जीते हैं. जबकि लाइब्रेरी कमेटी में राम नारायण यादव ने चुनाव में अपनी जीत दर्ज की है.

पूर्णिया अधिवक्ता संघ का चुनाव
अधिवक्ताओं ने हमें इसलिए चुना है कि उन्हें पूर्ण भरोसा है कि राजेंद्र प्रसाद चौधरी हमारे संघ का विकास करेंगे. अगर हमारे अधिवक्ताओं को किसी भी समय अथवा व्यक्तिगत कारणों में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा तो वे हमें याद करेंगे और मैं सहर्ष उनके लिए खड़े रहेंगे.
राजेंद्र प्रसाद चौधरी, अध्यक्ष
मैं इससे पूर्व संघ के कई पदों पर रहा हूं और इस बार मेरे मित्रों ने हमें इतनी ज्यादा जिम्मेवारी का पद देकर हमारी जवाबदेही बढ़ा दी है. मैं अपने सभी सदस्यों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं उनके विश्वास पर खड़ा उतरूंगा. उनकी सारी आशा अपेक्षाओं को पूरा करने की भरपूर प्रयास करूंगा.जेएन अंबष्ट, सचिव

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel