आयोजन. 15 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक हुई आइटीआइ की परीक्षा
Advertisement
774 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
आयोजन. 15 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक हुई आइटीआइ की परीक्षा परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे. परीक्षा में आवंटित 6958 में से 6184 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 774 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. पूर्णिया : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय स्थित 15 परीक्षा केंद्रों […]
परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे. परीक्षा में आवंटित 6958 में से 6184 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 774 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये.
पूर्णिया : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय स्थित 15 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे. परीक्षा में आवंटित 6958 में से 6184 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 774 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर आवंटित 484 में से 442 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, 42 अनुपस्थित पाये गये. वही पूर्णिया महिला कॉलेज में 484 में से 437 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए,
47 अनुपस्थित पाये गये. जिला स्कूल परीक्षा केंद्र पर 480 में से 432 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, 48 अनुपस्थित रहे. वही बीबीएम उच्च विद्यालय में 484 में से 447 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, 37 अनुपस्थित पाये गये. मां काली उच्च विद्यालय केंद्र पर 484 में से 438 परीक्षाथियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, 46 अनुपस्थित रहे. मिल्लिया कॉन्वेंट इंगलिश स्कूल केंद्र पर 386 में से 342 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, 44 अनुपस्थित रहे.
पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग में 481 में से 434 परीक्षाथियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, 47 अनुपस्थित पाये गये. ब्राइट कैरियर स्कूल केंद्र पर 483 में से 440 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, 43 अनुपस्थित रहे.
सेंट पीटर हिंदी मिडियम स्कूल में 436 में से 396 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, 40 अनुपस्थित पाये गये. डॉन बॉस्को परीक्षा केंद्र पर 436 में से 410 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, 26 अनुपस्थित पाये गये. बिजेंद्र पब्लिक स्कूल केंद्र पर 484 में से 397 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, 87 अनुपस्थित रहे. जवाहर लाल नेहरू उच्च विद्यालय केंद्र पर 409 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, 75 अनुपस्थित पाये गये. वही राजकीय पॉलिटेक्निक केंद्र पर 386 में से 309 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, 77 अनुपस्थित पाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement