प्रमंडलीय कार्यशाला में दी गयी रबी फसल की जानकारी पूर्णिया. रबी फसल 2015-16 के लिए प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. कृषि तकनीक प्रबंधन एजेंसी (आत्मा) की ओर से शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रमंडल क्षेत्र के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज एवं अररिया जिला के विभिन्न फसलों के आच्छादन एवं उत्पादन के लक्ष्यों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त निदेशक (शस्य) गुलाब चंद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में बताया गया कि 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक गेहूं फसल लगाने का उत्तर समय है. इसके अलावा लेट वेराइटी, मिट्टी जांच के अनुसार पोषक तत्व, जीरो टीलेज से खेती, मक्का की खेती, उर्वरक, कीटनाशक के प्रयोग, बीज उपचार आदि की भी जानकारी दी गयी. लक्ष्य निर्धारित प्रमंडल क्षेत्र के पूर्णिया में गेहूं आच्छादन का लक्ष्य 48000 हेक्टेयर उत्पादन 162144 मी. टन एवं उत्पादकता प्रति हेक्टेयर 3378 किलोग्राम का निर्धारित किया गया है. कटिहार का आच्छादन 35000 हेक्टेयर, उत्पादन 106407 मी. टन उत्पादकता 3040 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, किशनगंज के आच्छादन का लक्ष्य 28000 हेक्टेयर, उत्पादन 85126 मी. टन, उत्पादकता 3040 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर एवं अररिया में आच्छादन का लक्ष्य 56000, उत्पादन 170251 मी. टन एवं उत्पादकता 3040 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार जौ, गर्मा एवं बोरो धान, रबी मक्का, चना, मसूर, मटर, राई/सरसों, तीसी एवं सूर्यमुखी के आच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता का लक्ष्य निर्धारित किया गया. कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों ने इन फसलों के लिए खेत की तैयारी, जीरो टीलेज, बीज उपचार, उर्वरक, बोआई, सिंचाई एवं कीट पतंगों के प्रकोपों से बचाव की जानकारी दी. कार्यक्रम जिला कृषि पदाधिकारी पूर्णिया दिनेश प्रसाद सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी अररिया इंद्रजीत प्रसाद सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी किशनगंज अनिल कुमार यादव एवं जिला कृषि पदाधिकारी कटिहार सुधीर कुमार वाजपेयी, परियोजना निदेशक आत्मा राजेश प्रसाद सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कटिहार सुबोध कुमार, उपनिदेशक प्रक्षेत्र महेश सिंह, संयुक्त निदेशक जूट उमेश मंडल, सहायक निदेशक (रसायन) पूर्णिया सतीश कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण रवींद्र कुमार सिंह, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण पूर्णिया सतीश कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा हरि मोहन मिश्र, उप परियोजना निदेशक आत्मा कटिहार शशिकांत झा, वरीय वैज्ञानिक भा. पा. शा. कृ. म. वि पूर्णिया विद्या भूषण झा, वैज्ञानिक डा जयप्रकाश भो. पा.शा.कृ.म पूर्णिया, डा अश्वनी कुमार वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़, पूर्णिया के अलावा पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज एवं अररिया जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक एवं कृषि सलाहकार उपस्थित थे. 16 को जिलास्तरीय कार्यशाला रबी अभियान 2015 के तहत जिला स्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण का कार्यक्रम 16 नवंबर को आयोजित होगा. जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि टाउन हॉल सभागार में आयोजित होने वाले एक दिवसीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण में कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारी, वैज्ञानिक, अनुमंडल एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं सलाहकार शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण 20 से 25 नवंबर के बीच सभी प्रखंडों में होगा. फोटो:- 14 पूर्णिया 31 एवं 32परिचय:- 31- कार्यशाला में उपस्थित कृषि अधिकारी 32- उपस्थित वैज्ञानिक व कर्मी
BREAKING NEWS
प्रमंडलीय कार्यशाला में दी गयी रबी फसल की जानकारी
प्रमंडलीय कार्यशाला में दी गयी रबी फसल की जानकारी पूर्णिया. रबी फसल 2015-16 के लिए प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. कृषि तकनीक प्रबंधन एजेंसी (आत्मा) की ओर से शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रमंडल क्षेत्र के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज एवं अररिया जिला के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement