बैसा . जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वधान में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रफी जुबैर के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा में एकदिवसीय विशेष दिव्यांगता शिविर में कुल 56 लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इनमें 42 दिव्यांग व 14 फाइलेरिया केलाभर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कर जांच करायी. प्रभारी डॉ रफी जुबैर के अनुसार दिव्यांगता प्रमाणीकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए यह शिविर आयोजित की गयी. विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांगों की जांच की प्रक्रिया पूरी करने बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया जायेगा. इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सालिक आज़म, ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ तौसिफ अहमद, डॉ अफसार आलम आदि ने जांच की .शिविर को सफल बनाने में मुकेश कुमार,आफताब आलम सहित स्वास्थ्यकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है