10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 लाख मूल्य का 515 ग्राम स्मैक बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने रविवार को बाइक सवार तीन युवकों से 515 ग्राम स्मैक बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से लाया गया था स्मैक पूर्णिया. पुलिस की टीम ने रविवार को बाइक सवार तीन युवकों से 515 ग्राम स्मैक बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बरामद स्मैक का मूल्य करीब 20 लाख रुपये बताया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सरसी थाना क्षेत्र के मसूरिया का रूपक कुमार मेहता, सदर थाना के सरना चौक स्थित आनंद विहार का कुणाल कृष्ण कुमार राय एवं पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कलिया चक थाना के चांदपुर का मो अहद शामिल है. पुलिस द्वारा तस्करों से 14 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल एवं एक पल्सर बाइक बरामद किया गया. सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्कर मादक पदार्थ लेकर एनएच 31 बेलौरी पुल के रास्ते पल्सर बाइक से जाने वाले है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए उनके निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ वन पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम एनएच 31 स्थित बेलौरी पुल एवं मां फर्नीचर के बीच सड़क पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया. वाहन चेकिंग के क्रम में गुलाबबाग जीरो माईल के तरफ से एक काला रंग का पल्सर बाइक, जिस पर तीन युवक सवार थे,भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त अन्य सदस्यों का खुलासा किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल से स्मैक लेकर पूर्णिया लाया जा रहा था. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधि-सम्मत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि जिला को नशा मुक्त करने के दिशा में पूर्णिया पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार पुअनि महेन्द्र यादव,पुअनि अब्दुल मन्नान, डीआइयू टीम एवं सशस्त्र बल शामिल थे. फोटो. 17 पूर्णिया 10- मामले की जानकारी देते एसपी कार्तिकेय शर्मा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel