पूर्णिया : एक ही रात बिहार टॉकीज रोड स्थित दो मार्केट कॉम्प्लेक्स के छह दवा दुकानों में चोरों ने घटना को अंजाम देकर 1.30 लाख नकद समेत महंगी दवाएं व लैपटॉप की चोरी कर ली. घटना सोमवार की देर रात हुई. चोरों ने मार्केट के पीछे के रास्ते से घुस कर सभी छह दुकानों के शटर का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया.
Advertisement
शातिर चोरों ने पुलिस के नाक में किया दम अब पुलिस के घर में घुसने से भी गुरेज नहीं
पूर्णिया : एक ही रात बिहार टॉकीज रोड स्थित दो मार्केट कॉम्प्लेक्स के छह दवा दुकानों में चोरों ने घटना को अंजाम देकर 1.30 लाख नकद समेत महंगी दवाएं व लैपटॉप की चोरी कर ली. घटना सोमवार की देर रात हुई. चोरों ने मार्केट के पीछे के रास्ते से घुस कर सभी छह दुकानों के […]
घटना की सूचना के बाद के.हाट थाने की पुलिस ने पहुंच कर चोरी का जायजा लिया. पीड़ित दुकानदारों में रानीगंज मेडिकल सर्जिकल एजेंसी के प्रोपराइटर मिथिलेश यादव, जहान मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी के प्रोपराइटर अमीर हुसैन, मां गंगैया मेडिकल के नंद किशोर यादव, हीरा मेडिकल के मो. हीराउर्रहमान, मिल्लत मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी के प्रोपराइटर मो. मुनीफ आलम एवं खुशी मेडिकल के प्रोपराइटर आदित्य कुमार शामिल है.
इनमें रानीगंज मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी में चोरों ने दुकान के काउंटर से 35 हजार नगद, मां गंगैया मेडिकल से काउंटर से 45 हजार नगद, एक लैपटॉप एवं लगभग 40 हजार की महंगी दवाइयां, हीरा मेडिकल से 50 हजार नगद की चोरी कर ली. चोरों ने हीरा मेडिकल दुकान में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी खोल कर साथ ले गये.
इनमें जहान मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी, मिल्लत मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी एवं खुशी मेडिकल में चोरों ने शटर का ताला तोड़ा लेकिन चोरी करने में सफलता नहीं मिली. वहीं खुशी मेडिकल के प्रोपराइटर आदित्य कुमार ने बताया कि उनके दुकान के काउंटर में दो लाख से अधिक कैश था जो चोरों के नजर से बच गया. घटना के बाद सभी दुकानदारों ने संयुक्त रूप से थाने में आवेदन दिया है.
पत्रकार समेत दो लोगों की बाइक की चोरी: पूर्णिया. एक दैनिक अखबार के पत्रकार समेत दो लोगों की बाइक की चोरी हो गयी. दोनों घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र में हुई. पत्रकार नीरज कुमार की हीरो ग्लैमर बाइक बीआर 11 क्यू-2914 सोमवार की रात जेल चौक स्थित कार्यालय के बाहर से चोरी हो गयी. नीरज ने बताया कि उनकी बाइक कार्यालय के नीचे खड़ी थी.
रात करीब 9.30 बजे जब वे कार्यालय से बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी. वहीं दूसरी ओर कटिहार जिले के कोढ़ा निवासी गणेश कुमार सिंह हीरो ग्लैमर बाइक बीआर 39 एल-0668 से लाइन बाजार स्थित एक नर्सिंग होम पहुंचे थे, जहां बाइक खड़ी कर वे अपने एक रिश्तेदार से मिलने अंदर गये. जब वहां से लौटे तो उनकी बाइक गायब थी. दोनों पीड़ित द्वारा थाने में मामले को लेकर आवेदन दिया गया है. पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement