11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम ने 16 माह में 126 करोड़ की लागत से शुरू किया 465 योजनाओं का काम

खुशखबरी. गुरुवार को 1 करोड़ 9 लाख की लागत से सड़क व नाले का हुआ शिलान्यास बरसात से पहले योजनाओं का काम पूरा करने का महापौर ने दिया निर्देश कनीय अभियंता समय समय पर करेंगे कार्यों की गुणवत्ता की जांच पूर्णिया : पूर्णिया के ढाई सौ वर्ष पूर्ण होने पर नगर निगम की महापौर सविता […]

  • खुशखबरी. गुरुवार को 1 करोड़ 9 लाख की लागत से सड़क व नाले का हुआ शिलान्यास
  • बरसात से पहले योजनाओं का काम पूरा करने का महापौर ने दिया निर्देश
  • कनीय अभियंता समय समय पर करेंगे कार्यों की गुणवत्ता की जांच
पूर्णिया : पूर्णिया के ढाई सौ वर्ष पूर्ण होने पर नगर निगम की महापौर सविता देवी ने 16 माह में 126 करोड़ की लागत से शहर में लगभग 465 योजनाओं का काम शुरू किया. इस मौके पर गुरुवार को 1 करोड़ 9 लाख की लागत से चार वार्डो में सड़क एवं नाले का शिलान्यास किया गया. महापौर ने सभी संवेदकों को समय पर कार्य पूर्ण करने तथा कनीय अभियंता को समय-समय पर सड़क की गुणवत्ता की जांच का निर्देश दिया है.
उपलब्ध जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 24 में दिलीप भगत के घर से अरविंद राम के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण का शिलान्यास महापौर ने किया जिसकी कुल लागत ₹915683 है. वार्ड नंबर 19 में रतन साह के घर से कल्याण छात्रावास की दीवार तक व मणिकांत झा के घर से अमित पांडे के घर तक एवं अशोक झा के घर से मनीष कुमार के घर तक व डीआइजी चौक से लेकर रोहन चौधरी के घर तक एवं डीआइजी चौक से किशोर झा के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास महापौर ने किया,
इसकी कुल लागत 24 लाख 83 हजार ₹400 है. इसी तरह वार्ड नंबर 19 में ही विजय सिंह के घर से परेशनाथ के घर तक वैदिक पाठक के घर से बलभद्र मिश्र के घर तक विनोद कुमार सिंह के घर से लेकर गोस्वामी जी के घर तक एवं रूपेश कुमार सिंह के घर से लेकर जितेंद्र कुमार के घर तक एवं बबलू यादव के घर से लेकर ब्रह्मदेव झा के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास महापौर ने किया, इसकी कुल लागत 2464200 रुपये है.
वार्ड नंबर 4 में दशरथ मालदार के घर से नवीन सिंह के घर तक पीसीसी निर्माण एवं रहमत नगर मेन रोड से वीडियो साहब के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास महापौर द्वारा किया गया. इसकी कुल लागत ₹2493900 है. इसी वार्ड में मुकुल वर्मा के घर से मास्टर साहब उस्मान के घर से लेकर अलका मम्मी के घर तक ₹2487800 की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.
महापौर सविता देवी ने बताया कि उनके 16 माह के कार्यकाल में 126 करोड़ की लागत से 465 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इसमें बहुत सी ऐसी महत्वपूर्ण सड़कें भी शामिल हैं जो शहरवासियों के लिए नासूर बन गई थी.
उन्होंने बताया कि लाइन बाजार बिहार टॉकीज रोड, भीम सेना रोड मंझली चौक से चुनापुर रोड, रंगभूमि मैदान चौक से पूर्णिया कॉलेज होते हुए मधुबनी यादव टोला रोड, बक्सा घाट रोड अरगड़ा चौक से शांति नगर होते हुए चुनापुर मेन रोड एवं आरकेके कॉलेज से मधुबनी दुर्गा स्थान तक की सड़कें हैं जो पिछले कई दशकों से जर्जर थी. उन्होंने कहा कि पूर्णियावासियों के आशीर्वाद से वे असंभव कार्य कर पायी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें