पूर्णिया : शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण टीम चार जनवरी के बाद पहुंचेगी. इसके लिए तैयारी तेज कर दी गयी है. इस बार नगर निगम के सामने अपना रैंक सुधारने की चुनौती बड़ी होगी. पिछले वर्ष नगर निगम का रैंक पूरे देश में 454 वें नंबर पर था. शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर और पसरी गंदगी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए बड़ी चुनौती है. कहीं कोई तैयारी या फिर सफाई के लिए कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाये गये हैं.
Advertisement
जगह-जगह कूड़े के ढेर और गंदगी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए बड़ी चुनौती
पूर्णिया : शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण टीम चार जनवरी के बाद पहुंचेगी. इसके लिए तैयारी तेज कर दी गयी है. इस बार नगर निगम के सामने अपना रैंक सुधारने की चुनौती बड़ी होगी. पिछले वर्ष नगर निगम का रैंक पूरे देश में 454 वें नंबर पर था. शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर और पसरी […]
अभी तक लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम नहीं चलाया गया. जबकि देश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू है. इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 कुछ अलग होगा. इस बार इसमें कुछ बदलाव किये गये हैं.
बदलाव करने का मुख्य कारण यह है कि पूरे साल शहरों की सफाई हो. पहले जनवरी माह में स्वच्छता सर्वेक्षण होता था और अधिकारी केवल एक महीने पहले ही तैयारी करते थे लेकिन इसका फायदा केवल अधिकारियों को होता था, आम जनता को नहीं. लेकिन अब यह सर्वेक्षण तीन चरणों में शुरू हो गया है. ऐसे में शहर को पूरे साल चकाचक रखना होगा. इसके अलावा इस बार लोगों की फीडबैक के आधार पर ही शहर की रैकिंग तय होगी.
इस बार शहरों को तभी बेहतर अंक मिलेंगे जब वे पूरे साल सफाई रखेंगे. क्योंकि इस बार त्रैमासिक यानि तीन-तीन महीने के स्वच्छता संबंधी किये गये कामों के डाटा के आधार पर अंक दिये जायेंगे. सर्वे में इस बार कुल 4000 अंक रखे गये हैं.
त्रैमासिक आकलन को स्वच्छ सर्वेक्षण लीग नाम दिया गया है. इस वर्ष के दूसरे और तीसरे त्रैमास में विभिन्न गतिविधियों का आकलन करके निकायों को रैंकिंग दी जाएगी. पहली लीग अप्रैल से जून और दूसरी लीग जुलाई से सितंबर 2019 के बीच होगी.
इस प्रकार स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 सर्वे के 3000 अंक और 1000 अंक लीग के साथ सर्वेक्षण को जोड़कर कुल 4000 अंकों का होगा. 4 जनवरी से 31 जनवरी 2020 के मूल्यांकन की अवधि होगी. उसके बाद रैंकिंग जारी की जायेगी. हालांकि इसके लिए शहरवासियों को भी जागरूक होने की जरूरत है. शहर को साफ-सफाई रखने और नगर निगम को अच्छा अंक मिले तो आमलोगों को भी आगे आने की जरूरत है.
शहरों की मौजूदा स्थिति
अभी तक पूरे जिले में नहीं लगा पॉलीथिन पर पूर्णतया: बैन.
निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं हो रहा है.
नगर निगम में कर्मचारियों की है कमी.
निगम क्षेत्र में कचरा निस्तारण केंद्र नहीं रहने से यत्र-तत्र कचरा फेंका हुआ है.
निगम क्षेत्र में कचरा से जैविक खाद बनाने का प्लांट में देरी होना.
शहरों में सड़क किनारे व सौरा नदी में डाला जा रहा शहर का कचरा.
शहर में निगम की शौचालय व यूरिनल नहीं रहने से लोगों हो रही परेशानी
शहर डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए सौ फीसदी नहीं हुआ है डस्टबिन का वितरण
शहरवासिसयों से पूछेंगे ये 12 सवाल
क्या आप वार्ड में सफाई से खुश है या नहीं?
क्या आपको पता है कि पॉलीथिन व प्लास्टिक बैन है? आप इनका प्रयोग तो नहीं कर रहे?
क्या आपके द्वारा उठान के लिए डाला गया कूड़ा रिसाइकल हो रहा है या नहीं?
क्या आपके वार्ड से कूड़ा प्रतिदिन उठाया जा रहा है, कर्मचारी आ रहे है या नहीं?
क्या आपके वार्ड में जो कूड़ा उठान करने कर्मचारी आता है तो क्या आप उसे गीला- सूखा कूड़ा अलग- अलग करेंगे देते है या नहीं?
क्या आप अपने घर में होम कम्पोस्टिग( कूड़े की खाद) बनाते हैं या नहीं, आपको इस बारे में किसी ने बताया है या नहीं?
आपके शहर के जितने शौचालय है वह गूगल मैप पर है क्या आपको पता है?
आपके शहर के होटल, स्कूल, अस्पताल या अन्य संस्थान किस रैंकिग के है यानि साफ सफाई संबंधित कैसी है?
क्या आपने कभी स्वच्छ सर्वेक्षण में कोई श्रमदान किया है या नहीं?
क्या आपको स्वच्छ सर्वेक्षण 20- 20 लीग के बारे में पता है?
आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में भाग ले रहा है, किसी कर्मचारी ने आपको को बताया या नहीं?
क्या आपके शहर में शौचालय साफ सुथरे व प्रयोग योग्य है या नहीं?
कहते हैं नगर आयुक्त
स्वच्छता सर्वेक्षण टीम चार जनवरी के बाद पहुंचने की संभावना है. अभी तिथि तय नहीं हुई है. इसके बावजूद तैयारी की जा रही है. स्वच्छता को लेकर निगम की तैयारी शुरू है. सार्वजनिक शौचालय का निर्माण प्रगति पर है. शहर में सड़क व छोटे बड़े नाले का निर्माण कार्य जारी है. इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा रैंक के लिए निगम तैयारी जुटी हुई है.
विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement