7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम का दौरा : रूपसपुर खगहा पंचायत की सभी व्यवस्थाएं घोषित हो सकती है सूबे में मॉडल

पूर्णिया : पूर्णिया-धमदाहा मुख्यमार्ग पर अवस्थित रूपसपुर खगहा पंचायत का जल्द ही बिहार के मानचित्र पर अहम स्थान होगा. 7 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यहां आगमन होगा. मुख्यमंत्री यहां की पंचायत सरकार व्यवस्था से रूबरू होंगे. इस दौरान रूपसपुर खगहा की पंचायत सरकार व्यवस्था को सूबे में मॉडल घोषित किये जाने की पुरजोर […]

पूर्णिया : पूर्णिया-धमदाहा मुख्यमार्ग पर अवस्थित रूपसपुर खगहा पंचायत का जल्द ही बिहार के मानचित्र पर अहम स्थान होगा. 7 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यहां आगमन होगा. मुख्यमंत्री यहां की पंचायत सरकार व्यवस्था से रूबरू होंगे. इस दौरान रूपसपुर खगहा की पंचायत सरकार व्यवस्था को सूबे में मॉडल घोषित किये जाने की पुरजोर संभावना है.

इसकी सबसे बड़ी वजह है कि यहां एक ही परिसर में पंचायत सरकार भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल, पशु चिकित्सालय, पुस्तकालय, पैक्स और जलाशय मौजूद हैं. ऐसी चर्चा है कि सूबे में इस प्रकार की पंचायत सरकार व्यवस्था अन्यत्र दुर्लभ है. इसलिए इस पंचायत सरकार व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से युद्धस्तर की तैयारी चल रही है. जिलाधिकारी राहुल कुमार और डीडीसी अमन समीर जहां नियमित रूप से कार्य प्रगति की स्थलीय समीक्षा कर रहे हैं वहीं पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा का चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पर फोकस है. डीएम के मार्गदर्शन में जिले, अनुमंडल और प्रखंड का सरकारी अमला बारीकी से योजनाओं को मूर्त रूप दे रहा है.
2 एकड़ 69 डिसमिल परिसर को किया जा रहा सुसज्जित
रूपसपुर खगहा पंचायत की पंचायत सरकार की व्यवस्था 2 एकड़ 69 डिसमिल में फैली हुई है. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए इस परिसर को चहुंओर से सुसज्जित किया जा रहा है. इस परिसर के बीचों-बीच एक बड़ा जलाशय है जो इस परिसर की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. इस जलाशय को नये सिरे से सुसज्जित किया जा रहा है. चारों तरफ से सीढ़ियों का निर्माण व रंगाई-पुताई की जा रही है.
पूर्णिया-मीरगंज रोड की बदल गयी सूरत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर पूर्णिया-मीरगंज सड़क की सूरत ही बदल गयी है. जहां सड़क के गड्ढे भर दिये गये हैं तो वहीं काफी दूर तक नयी सड़क भी बनायी जा रही है. पथ निर्माण के अधिकारी लगातार काम पर नजर रखे हुए हैं और समय से पहले सड़क को पूरा करने की नसीहत लगातार संवेदक को दे रहे हैं.
स्वतंत्रता सेनानी केदार बाबू के स्मारक के दर्शन करेंगे सीएम
स्वतंत्रता सेनानी केदार चौधरी के स्मारक पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जायेंगे. पंचायत सरकार से सटे इस स्मारक में छोटा सा उद्यान भी है. 1942 में अंग्रेजों के विरुद्ध शंखनाद के लिए इन्हें साढ़े चार साल भागलपुर जेल में रखा गया. पुन: जेपी आंदोलन के दौरान 6 महीने जेल में रहे है. अपने इस लोकप्रिय नेता तो पंचायत की जनता ने 26 साल अपना मुखिया बनाये रखा. उनके बाद उनके पुत्र व जदयू नेता प्रमोद चौधरी को भी मुखिया पद से नवाजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें