पूर्णिया : सर्द हवाओं ने अब पूर्णिया में ठंड का अहसास दिलाना शुरू कर दिया है. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट के कारण ठंड भी बढ़ गयी है. बुधवार को इस सीजन में पहली दफे लोगों को कनकनी महसूस हुई और सबने गर्म कपड़ों का धारण किया. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल ठंड का दौर अभी लगातार जारी रहेगा. इस वर्ष ठंड अधिक पड़ने की संभावना भी बतायी गयी. बुधवार को मौसम का न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
Advertisement
सर्द हवाओं ने दिलाया ठंड का एहसास अभी और लुढ़केगा न्यूनतम तापमान
पूर्णिया : सर्द हवाओं ने अब पूर्णिया में ठंड का अहसास दिलाना शुरू कर दिया है. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट के कारण ठंड भी बढ़ गयी है. बुधवार को इस सीजन में पहली दफे लोगों को कनकनी महसूस हुई और सबने गर्म कपड़ों का धारण किया. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल ठंड का […]
मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार के सुबह में कुहासा छाए रहने का अनुमान है और आंशिक रूप से बादल भी रहेंगे. बुधवार को धूप खिली थी पर सर्द हवा सुबह से ही चल रही थी. शाम होते-होते इसका असर बढ़ गया और लोगों को कनकनी महसूस हुई.
इधर, ठंड बढ़ जाने से शाम होने के बाद सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है. शाम में सात बजे के बाद से ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. इधर, बुधवार से कई घरों में अलाव का जुगाड़ होने लगा है. बुधवार की सुबह पहली दफा ठंड के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी महसूस हुई और दफ्तर जाने वाले लोग भी टोपी-मफलर और स्वेटर में नजर आने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement