10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौने 12 करोड़ की लागत से चकाचक होगी सड़कें

पूर्णिया : सोमवार को महापौर सविता देवी की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में 11 करोड़ 82 लाख 6 हजार 142 रुपये की लागत से शहर की कई प्रमुख सड़कों व नाला निर्माण कार्य योजनाओं को स्वीकृति दी गयी. इस स्वीकृति से निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जर्जर सड़क व नाला […]

पूर्णिया : सोमवार को महापौर सविता देवी की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में 11 करोड़ 82 लाख 6 हजार 142 रुपये की लागत से शहर की कई प्रमुख सड़कों व नाला निर्माण कार्य योजनाओं को स्वीकृति दी गयी. इस स्वीकृति से निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जर्जर सड़क व नाला निर्माण कार्यों को गति मिलेगी.

बैठक में उपमहापौर विभा कुमारी व नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह भी मौजूद थे. बैठक में सबसे अहम वार्ड 02 में मधुबनी दुर्गा मंदिर से राजेन्द्र नगर होते हुए आरकेके कॉलेज से एनएच 107 तक 1 करोड़ 25 लाख 77 हजार 900 रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण किया जायेगा.
यह सड़क की मांग बहुत पुरानी थी. सड़क को लेकर राजेन्द्र नगर के आसपास के लोगों में अंदर ही अंदर आंदोलन की रूप रेखा बनायी जा रही थी. लेकिन आंदोलन से पूर्व ही सड़क निर्माण की घोषणा हो गयी. वहीं दूसरे रोड वार्ड 16, 7 व 18 में जनता चौक भाया शीतला मंदिर से थाना चौक तक 2 करोड़ 84 लाख 83 हजार की लागत से पीसीसी सह आरसीसी नाला निर्माण किया जायेगा.
वार्ड संख्या 03 में कामता सिंह के घर से मेहमान घर होते हुए चमन सिंह के घर तक 22 लाख 91 हजार 200 रुपये की लागत से पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कराया जायेगा. वार्ड संख्या 11 में केपी मार्केट से उफरेल चौक तक 45 लाख 86 हजार 152 रुपये की लागत से सड़क का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. वार्ड 17 में मुन्ना बाबू के घर से मोहन पासवान के घर होते हुए कोरठबाड़ी चौक तक 21 लाख 35 हजार 255 रुपये की लागत से पक्का नाला का निर्माण कराया जाएगा.
वार्ड 21 में आईडीबीआई बैंक के निकट से भट्ठा बाजार की ओर सड़क में 63 लाख 58 हजार रुपये की लागत से पीसीसी सह आरसीसी नाला निर्माण कराया जायेगा. वार्ड 24 में जीडी रोड फ्लोर मिल पेट्रोल पंप से मंजेश एवं माणिक दास के घर होते हुए ब्रजेश तांडव के घर तक 65 लाख 86 हजार 200 रुपये की लागत से सड़क व नाला निर्माण कराया जायेगा.
वार्ड 24 में बायपास रोड नागेश्वर नाथ शिव मंदिर से ब्राइट कैरियर स्कूल होते हुए केपी मार्केट सड़क तक 49 लाख 62 हजार 400 रुपये की लागत से पक्कीकरण कराया जायेगा. वार्ड 14 में उर्स लाइन कान्वेंट स्कूल के सामने से रंगभूमि मैदान होते हुए द्विज जी के घर तक 32 लाख 16 हजार 862 रुपये की लागत से पीसीसी सड़क निगम कराया जायेगा. बैठक में स्थायी समिति के सदस्य समिति के सदस्य रेणु देवी, सुशील सिंह, प्रतिमा देवी, मुरारी भगत, विश्वजीत सिंह जानकी देवी व शबनम आरा मौजूद थे.
फैसले पर उपमहापौर की आपत्ति
पूर्णिया. निगम की उपमहापौर विभा कुमारी ने सोमवार को महापौर की की अध्यक्षता में हुई स्थायी समिति की बैठक में लिये गये फैसले पर आपत्ति प्रकट की है. उन्होंने नगर आयुक्त व महापौर पर मनमाने व दुर्भावना से ग्रसित होकर वार्डों के बीच भेदभाव करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने नगर आयुक्त को लिखे एक पत्र में कहा है कि शहर की चौमुखी विकास के लिए सभी वार्डों के विकास में समान रूप से योजनाएं दी जानी चाहिए और वैसे वार्ड जो पंचायत से नगर निगम में शामिल हुए हैं, उन वार्डों पर प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें