36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण: खतरे का संकेत दे रहा है निजी अस्पतालों का मेडिकल वेस्ट

पूर्णिया : कचरों के संग निजी अस्पतालों का मेडिकल वेस्ट भी आने वाले दिनों में खतरे का संकेत दे रहा है. यही वजह है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में पूर्णिया भी प्रदूषण की चपेट में दिखने लगा है. इससे अस्थमा, हृदय रोग, बच्चों और वयस्कों को सांस लेने की तकलीफ बढ़ सकती है क्योंकि पूर्णिया […]

पूर्णिया : कचरों के संग निजी अस्पतालों का मेडिकल वेस्ट भी आने वाले दिनों में खतरे का संकेत दे रहा है. यही वजह है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में पूर्णिया भी प्रदूषण की चपेट में दिखने लगा है. इससे अस्थमा, हृदय रोग, बच्चों और वयस्कों को सांस लेने की तकलीफ बढ़ सकती है क्योंकि पूर्णिया की एयर इंडेक्स क्वालिटी अभी लगभग प्रति माइक्रो घनमीटर 170 है.

प्रदूषण के मामले में पूर्णिया की मौजूदा स्थिति से अभी हाल ही में पर्यावरण प्रहरी सह सोशल एक्टिविस्ट सुमित प्रकाश ने बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का ध्यान आकृष्ट कराया है और इससे बचाव की दिशा में सार्थक पहल का आग्रह किया है.
उन्होंने पटना के पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र स्थित बोर्ड कार्यालय में अध्यक्ष एवं सचिव को अलग-अलग ज्ञापन सौंप कर यह बताया है कि दिल्ली, पटना, नोयडा, लखनऊ के बाद पूर्णिया भी प्रदूषण की चपेट में आ गया है जिसकी त्वरित रोकथाम की जरुरत है. अपने ज्ञापन में उन्होंने पूर्णिया में कचरा डंपिंग की समस्या का भी जिक्र किया है.
उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक एआईक्यू आधार पर वायु की शुद्धता पता चलता है. जिसकी एआईक्यू प्रति माइक्रो घनमीटर 101 से 200 के बीच होती है वह थोड़ा प्रदूषण की श्रेणी में माना जाता है. इस हिसाब से देखा जाए तो पूर्णिया की एयर इंडेक्स क्वालिटी लगभग प्रति माइक्रो घनमीटर 170 है और इसी वजह से यह क्षेत्र भी प्रदूषण की श्रेणी में माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें