पूर्णिया : निगम प्रशासन ने बुधवार को शहर में चोरी-छिपे पॉलीथिन का इस्तेमाल किये जाने के खिलाफ अभियान चलाया. इससे छोटे दुकानों से ले बड़े दुकानों में हड़कंप मच गया. इस दौरान टीम ने एक दर्जन लोगों से 37 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला.
Advertisement
पॉलीथिन के इस्तेमाल के खिलाफ चला अभियान
पूर्णिया : निगम प्रशासन ने बुधवार को शहर में चोरी-छिपे पॉलीथिन का इस्तेमाल किये जाने के खिलाफ अभियान चलाया. इससे छोटे दुकानों से ले बड़े दुकानों में हड़कंप मच गया. इस दौरान टीम ने एक दर्जन लोगों से 37 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला. सबसे पहले गिरजा चौक पहुंची. उसके बाद प्रधान डाक घर से […]
सबसे पहले गिरजा चौक पहुंची. उसके बाद प्रधान डाक घर से लेकर थाना चौक तक फुटपाथ दुकानों में पॉलीथिन जब्त किया. इसके बाद टीम मधुबनी बाजार में किराना दुकानों से लेकर सब्जी दुकानों में अभियान चला कर पॉलीथिन और खैनी जब्त किया.
अभियान का नेतृत्व कर रहें जेइइ फैयाज आलम ने बताया कि 12 दुकानों में तीन किलो पॉलीथिन और आधा किलो खैनी बरामद किया गया. इन दुकानों से 37 हजार रुपये जुर्माने वसूल किये गये. टीम के भूपेंद्र यादव ने बताया कि गिरजा चौक से लेकर मधुबनी में करीब दो सौ दुकानों में अभियान चलाया गया. इसमें बारह दुकानों में पॉलीथिन और खैनी बरामद किया गया. टीम में रूपेश कुमार, अमित कुमार, रुपेश सिंह सहित पुलिस बल के जवान थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement