13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू

पूर्णिया : अगले माह स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. गुरुवार को डीएम प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एक बैठक हुई. बैठक में दिवस विशेष को लेकर रूपरेखा तय की गयी. मुख्य समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की जायेगी जहां प्रातः 9 बजे […]

पूर्णिया : अगले माह स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. गुरुवार को डीएम प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एक बैठक हुई. बैठक में दिवस विशेष को लेकर रूपरेखा तय की गयी. मुख्य समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की जायेगी जहां प्रातः 9 बजे प्रभारी मंत्री झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन के बाद परेड एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी.

राष्ट्रीय गान राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की बालिकाओं द्वारा गाया जायेगा. आयुक्त के कार्यालय में 10.30 बजे झंडोतोलन किया जायेगा जबकि समाहरणालय परिसर में 10.45 बजे और विकास भवन में 11. 05 बजे झंडोत्तोलन का समय तय किया गया. महादलित टोलों में झंडोत्तोलन के लिए पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया.
वे 11. 30 बजे झंडोत्तोलन करवायेंगे. 15 अगस्त को प्रातः 6 बजे सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. अपराह्न 2.00 बजे डीएसए ग्राउंड में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कला भवन में संध्या 6 बजे से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति की जायेगी.
14-15 अगस्त की मध्य रात्रि में भट्ठा बाजार स्थित झंडा चौक पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम हेतु आवश्यक व्यवस्था का निर्देष अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. 14 अगस्त को जिला स्कूल में स्कूली छात्रों के बीच भाषण, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चि करने का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त, नगर निगम को शहर के सभी महत्वपूर्ण स्मारकों एवं महापुरूषों की प्रतिमा का साफ-सफाई करने का निदेश दिया गया.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसका संचालन चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे. स्वतंत्रता दिवस के परेड के लिए रिहर्सल 9 अगस्त से 13 अगस्त तक किया जायेगा. इस बैठक में उप विकास आयुक्त, आयुक्त नगर निगम, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, एनसीसी, स्काउट, कला व संस्कृति दल के प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें