9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटी जनने पर ससुरालवालों ने बहू को मार डाला और फिर…

पूर्णिया :बिहार के पूर्णिया में धमदाहा थानाक्षेत्र के बिशनपुर ग्राम में मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना हुई है. ससुरालजनों ने बहू की हत्या कर शव को जला दिया. उस नवविवाहिता का केवल इतना कसूर था कि उसने बेटी को जन्म दिया. इस घटना के सामने आने के बाद पूरा इलाका स्तब्ध है. घटना के बाद […]

पूर्णिया :बिहार के पूर्णिया में धमदाहा थानाक्षेत्र के बिशनपुर ग्राम में मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना हुई है. ससुरालजनों ने बहू की हत्या कर शव को जला दिया. उस नवविवाहिता का केवल इतना कसूर था कि उसने बेटी को जन्म दिया. इस घटना के सामने आने के बाद पूरा इलाका स्तब्ध है. घटना के बाद से पति समते ससुरालजन फरार हैं.

मृतका विशाखा देवी (22) मधेपुरा जिला अंतर्गत चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगाम निवासी रामदेव ऋषि की पुत्री थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान ने बताया कि मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद से लगातार छापेमारी जारी है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक रामदेव ऋषि ने 01 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री विशाखा की शादी धमदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी दीपक ऋषि के पुत्र रंजीत ऋषि के साथ की थी. हालांकि, बेटी को जन्म देने के बाद से ही विशाखा के ससुराल वाले उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे. जब विशाखा ने इसकी शिकायत अपने पति रंजीत ऋषि से की तो उसका पति भी अपने मां-बाप का पक्ष लेते हुए विशाखा के साथ मारपीट करने लगा. इसे लेकर कई बार सामाजिक रूप से पंचायत भी हुई, लेकिन विशाखा के ससुराल वाले और उसके पति पर इस बात का कोई असर नहीं हुआ.

विशाखा के भाई ने पुलिस को बताया कि बीते बुधवार की अहले सुबह उसके जीजा रंजीत ऋषि ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर उसकी बहन को जहर खिलाकर मार डाला और शव को जलाकर साक्ष्य मिटा दिया. उसे घटना की जानकारी ग्रामीणों से मिली जिसके बाद वे अपनी मां के साथ बहन से मिलने आये तो ससुराल के सारे लोग फरार थे. इसके बाद मृतका के मां और भाई ने धमदाहा थाना में मृतका के पति और उसके सास-ससुर पर जहर खिलाकर मारने और शव को गायब करने का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel