पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर क्षेत्रीय निदेशालय पटना के निर्देशानुसार तथा पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2025 हेतु विश्वविद्यालय स्तरीय चयन शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कुल 13 स्वयंसेवकों का चयन विश्वविद्यालय द्वारा गठित समिति ने किया. इनमें पूर्णिया कॉलेज के अनिकेत कुमार सिंह, धनंजय मिश्रा तथा सान्या कुमारी, अररिया कॉलेज के भोला कुमार राठौर, खुशबू कुमारी, संध्या रानी तथा ज्योति कुमारी, एमएल आर्य कॉलेज के प्रकाश किरण तथा मुस्कान कुमारी , पूर्णिया महिला महाविद्यालय की छात्राओं नीता कुमारी, भव्या शहदादपुरी, एमएलडीपीकेवाई कॉलेज के सुमित कुमार सिंह का चयन हुआ. चयनित स्वयंसेवक दिनांक 13.9.25 को होने वाले बिहार राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में पूर्णिया विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस अवसर पर पूर्णिया विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंकिता विश्वकर्मा , एनसीसी के पदाधिकारी प्रो. ज्ञानदीप गौतम, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी में सीए राजेश एस झा, डॉ सीता कुमारी, डॉ मुकेश कुमार सिन्हा, डॉ नीलम कुमारी, डॉ विष्णु देव पासवान, डॉ माया कीर्ति, कुंदन कुमार राउत के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

