पूर्णिया : पूर्णिया विश्वविद्यालय के बीटेक प्रथम खंड व द्वितीय खंड की परीक्षा पूर्णिया कॉलेज केंद्र पर आज से शुरू हुई. इस परीक्षा में एमआइटी कॉलेज, रामबाग व एमकेसीइटी कॉलेज किशनगंज के छात्रों ने परीक्षा दी. पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो़ विनय कुमार सिंह व सहायक परीक्षा नियंत्रक प्रो़ अभिषेक आनंद ने परीक्षा के दौरान सघन निरीक्षण किया.
बीटेक द्वितीय खंड सिविल इंजीनियरिंग के एक छात्र को कदाचार में करने के कारण परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. इधर, बीएमटी लॉ कॉलेज में बीसीए सेकेंड सेमेस्टर जून 2019 की परीक्षा शुरू हुई. मंगलवार को 176 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गयी. इसमें से 175 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जबकि इसी कॉलेज में पीजी मेडिकल एमडी एमएस व डिप्लोमा परीक्षा 2019 भी ली जा रही है. मंगलवार को इस परीक्षा में क्षमता के अनुसार सभी 98 परीक्षार्थी शामिल हुए.
केन्द्राधीक्षक सह प्राचार्य आशुतोष ठाकुर ने बताया कि कड़ी निगरानी में शांतिपूर्वक दोनों परीक्षाएं ली जा रही है. इधर, एमएल आर्य कॉलेज कसबा में लॉ की परीक्षा चल रही है. प्राचार्य डॉ. मो़ कमाल ने बताया कि एसडीएस लॉ कॉलेज कटिहार, सीकेएम लॉ कॉलेज अररिया और बीएमटी लॉ कॉलेज पूर्णिया के 396 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
पीजी की परीक्षा अब 25 से
पूर्णिया. पूर्णिया विवि के पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा अब 25 जून से होगी. इससे पहले विवि परीक्षा विभाग ने 18 जून से परीक्षा की तिथि मुकर्रर की थी. पूर्णिया विवि के पीआर सेल से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के कारण पूर्णिया कॉलेज में वज्रगृह बनाया गया था. इस वजह से कुछ कक्षाएं पूरी नहीं हो पायी. उन्हें पूरा किया जा रहा है. उसके बाद 25 जून से परीक्षा का आयोजन होगा.
कल से होगा स्नातक तृतीय खंड का मूल्याकंन
पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है कि सत्र 2017-18 के स्नातक तृतीय खंड का मूल्याकंन कार्य 20 जून से शुरू किया जायेगा. 15 दिनों के अंदर मूल्यांकन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करा लेने का लक्ष्य रखा गया है. भूपेन्द्र नारायण मंडल विवि, मधेपुरा की ओर से अगर 20 जुलाई तक परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया जायेगा तो पूर्णिया विश्वविद्यालय वैसे सफल छात्रों का नामांकन स्नातकोत्तर में ले सकता है.