पूर्णिया : लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर के सौरा नदी बचाओ अभियान के तहत पूर्णिया के प्रबुद्धजनों ने वायु के साथ नदी को प्रदूषणमुक्त करने का संकल्प लिया और सौरा के तट पर पौधरोपण कर प्रदूषण के खिलाफ जारी अभियान को गति दी. इस अभियान से पहली बार जुड़ी महिलाओं ने आगे आकर सबका उत्साहवर्द्धन किया और भरोसा दिलाया कि सौरा बचाओ अभियान से महिलाओं की बड़ा समूह भी जुड़ेगी. इस दौरान नदी के किनारे तीन सौ से अधिक पेड़ लगाए गये.
Advertisement
सौरा संग वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए लिया संकल्प, नदी तट पर किया पौधरोपण
पूर्णिया : लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर के सौरा नदी बचाओ अभियान के तहत पूर्णिया के प्रबुद्धजनों ने वायु के साथ नदी को प्रदूषणमुक्त करने का संकल्प लिया और सौरा के तट पर पौधरोपण कर प्रदूषण के खिलाफ जारी अभियान को गति दी. इस अभियान से पहली बार जुड़ी महिलाओं ने आगे आकर सबका उत्साहवर्द्धन किया […]
इससे पूर्व नदी के तट से सटे निर्माणाधीन सेंट्रल पब्लिक स्कूल परिसर में शहर के बुद्धिजीवियों की बैठक हुई जिसमें सौरा नदी के साथ-साथ वायु प्रदूषण को रोके जाने पर गहन विचार विमर्श हुआ. बैठक में आये अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक प्रो. सी के मिश्रा और सुमित प्रकाश ने शवदाह के दौरान निकलने वाले धुएं के प्रदूषण और राहगीरों की सांसों में घुलते जहर की ओर ध्यान आकृष्ठ किया.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जैविक खेती विशेषज्ञ संजय बनर्जी ने इसके लिए मुहिम चलाए जाने की सलाह दी. बैठक में कई प्रस्ताव लिए गये और फिर नदी के तट पर सबने अलग-अलग पौधे लगाए तथा एस एम झा को इसके संरक्षण की जिम्मेवारी दी गयी. इस मौके पर सौरभ कुमार मिश्रा, धनंजय ठाकुर, अंजन कुमार, शशिरंजन, प्रेरणा प्रियदर्शिनी, सुशील चमड़िया, कुमारेन्द्र, राणा सिंह, नंदकिशोर सिंह नंदू, सुमन कुमार मेहता, अरुणेंदु झा, गुरुदेव सिंह, प्रशांत कुमार, हरेकृष्ण प्रकाश, एलेखा दास, रंजू श्री, चैताली सन्याल, मिठू श, मनोरंजन कुमार, रोहित कुमार, गौरव सिन्हाई सुशील मिश्रा, शनी, शशि कुमार, राजन रेड्डी, सूरज आदि समेत कई लोग उपस्थित थे.
यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पूर्णिया : यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पूर्णिया यूनिट और राज्य समिति द्वारा जिला स्कूल परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा विभिन्न प्रकार के 30 पौधरोपण किया गया. पौधरोपण करते हुए सदर विधायक विजय कुमार खेमका ने एसोसिएशन के प्रयास की तारीफ की और कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हमारे जीवन के लिए जरूरी है तभी हम स्वस्थ जीवन जी सकेंगे.
उन्होंने उपस्थित बच्चों को इस कार्य में आगे आने की सलाह दी. चेम्बर ऑफ कामर्स के ज़िला अध्यक्ष जगत लाल वैश्यंत्री ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी संगठनों को आगे आने की सलाह दी जिससे भावी पीढ़ी स्वस्थ रह सकें. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे 56 लोगों ने भाग लिया और विजयी प्रतिभागियों को एसोसिएशन द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर एसोसिएशन के राज्य सचिव ए के बोस, संजय कुमार सिंह, विनय कुमार, सिद्धार्थ प्रताप उर्फ़ ऋषि, सोनाली चक्रवर्ती, संतोष भारत, संतोष सिन्हा उर्फ़ पप्पू जी, प्रबोध झा, स्वपन चक्रवर्ती, शिव शंकर मंडल, प्रियेश रंजन, तारा शंकर चटर्जी, पिंटू जी, मनोहर दास, मून मून कुमार, नारायण चंद्र दास, स्काउट और गाइड के दिवाकर कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement