21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी नीता को श्रद्धांजलि

मुंगेर : पूर्व विधायक नीता चौधरी के आकस्मिक निधन के पश्चात तारापुर में आत्मा की शांति के लिए विभिन्न जगहों पर शोकसभा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है. लोग लगातार उनके आवास पर संवेदना प्रकट करने पहुंच रहे हैं. वहीं जमुई लोकसभा क्षेत्र के सांसद चिराग पासवान ने भी दिल्ली में ही […]

मुंगेर : पूर्व विधायक नीता चौधरी के आकस्मिक निधन के पश्चात तारापुर में आत्मा की शांति के लिए विभिन्न जगहों पर शोकसभा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है. लोग लगातार उनके आवास पर संवेदना प्रकट करने पहुंच रहे हैं. वहीं जमुई लोकसभा क्षेत्र के सांसद चिराग पासवान ने भी दिल्ली में ही पूर्व विधायक नीता चौधरी के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक एक जुझारु नेत्री थी.

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने भी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें जनप्रिय तथा कर्तव्यनिष्ठ नेत्री बताते हुए परिजनों को सांत्वना दिया. पूर्व जिला पार्षद संजय सिंह, निरंजन मिश्रा, रालोसपा नेता राजीव कुमार सिंह, अधिवक्ता सह कांग्रेस नेता अजय झा, विधिज्ञ संध के पूर्व अध्यक्ष हरे कृष्ण वर्मा, पूर्व प्राचार्य प्रो. पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा नेता रंजीत साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयकृष्ण सिंह, लोजपा प्रवक्ता विनोद सिंह सहित दर्जनों लोगों ने नीता चौधरी के निधन को समाज के अपूर्णीय क्षति बताया.
असरगंज. नीता चौधरी के असामयिक मृत्यु पर सोमवार को असरगंज प्रखंड मुख्यालय के समीप प्रखंड राजग कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह ने की. इस अवसर पर उपस्थित राजग कार्यकर्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति बताया.
सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. श्रद्धांजलि सभा में विनोद सिंह, नरसिंह प्रसाद सिंह, डॉ गणित पंजियारा, बबलू राम, गौतम सिंह, सोनू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, उदय पासवान, प्रह्लाद सिंह, इंदु देवी सहित अन्य मौजूद थे.
हवेली खड़गपुर. नगर के मुख्य बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के परिसर में नीता चौधरी को सोमवार को सार्वजनिक सभा में श्रद्धांजलि दी गई. जिसकी अध्यक्षता जदयू नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार मुन्ना ने की तथा संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष शिवप्रकाश कर रहे थे. एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
इस अवसर पर पूर्व जिला 20 सूत्री सदस्य रेखा सिंह चौहान नीता चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जाने से पार्टी को अपुरणीय क्षति हुई है. इसकी भरपाई नहीं हो सकेगी. पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष उद्यानंद चौधरी, जावेद मुन्ना, अंजनी कुमार ठाकुर, गोरेलाल मंडल, डॉ अशोक कुमार सिंह, शंभू केसरी, ब्रह्मदेव चौधरी, इनाम हसन, कुमार अभिषेक, पूर्णानंद केसरी, मनीष केसरी, दिलीप कुमार, मनोज रघु, समरदीप वर्मा, दिलीप मंडल, महेंद्र सिंह सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें