पुरैनी : शराब की उपलब्धता के जुगाड़ के लिए न जाने शराब कारोबारी कौन- कौन से जुगाड़ तरीके अपना रहे है और क्या क्या तरीके निकाल लिए गए, जान कर आप हैरान रह जायेंगे. मंगलवार के दिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पूर्णिया जिले के सीमा से पुरैनी थाना क्षेत्र से होकर एक ऑटो में बड़ी संख्या में विदेशी शराब की डिलेवरी होने वाली है.
Advertisement
ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
पुरैनी : शराब की उपलब्धता के जुगाड़ के लिए न जाने शराब कारोबारी कौन- कौन से जुगाड़ तरीके अपना रहे है और क्या क्या तरीके निकाल लिए गए, जान कर आप हैरान रह जायेंगे. मंगलवार के दिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पूर्णिया जिले के सीमा से पुरैनी थाना क्षेत्र से होकर एक ऑटो […]
थानाध्यक्ष रिजेश चौधरी ने थाना सीमा पर गुप्तचर लगाकर मामले की तफसीस में लग गये. करीब 4 बजे के बाद एक ऑटो पूर्णिया सीमा से पुरैनी थाना क्षेत्र की ओर आते दिखायी दी. जिसमें एक भी सवारी सवार नहीं दिखे. महज तीन व्यक्ति ऑटो में सवार थे.
पुलिस को देखकर ऑटो की रफ्तार तीव्र हो गयी और तेज रफ्तार से चलते बनी. पुलिस ने उसका पीछा किया और ऑटो कड़ामा से सपरदह के बीच पहुंची तो ऑटो चालक बीच सड़क पर गाड़ी लगाकर मक्के की खेत में भाग निकला.
ऑटो के छत में गद्देदार सिलिंग बनाकर छुपा रखी थी शराब की बोतल : पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया, लेकिन पुलिस को गाड़ी के अंदर कुछ न मिला तो थानाध्यक्ष राजेश चौधरी कुछ पल के लिए चौक गया. फिर ऑटो के छत पर बने मोटा गद्देदार सिलिंग को देखकर पुलिस को शक हुआ तो ऑटो की छत को खोलने पर सब अचंभित हो गये.
ऑटो की छत पर तहखाना बनाकर बड़ी संख्या में विदेशी शराब की बोतल कतारबद्ध तरीके से सजाकर रखा हुआ था. शराब को ऐसे ऑटो में किया गया था. ऑटो को बाहर से देखकर नहीं लग रहा था कि एक बोतल भी शराब होगी. ऑटो के छत पर सिलिंग बनाकर 750 मिली 74 बोतल इम्पेरियर ब्लू और 750 मिली का 60 बोतल रॉयल स्टेग की बोतल तहखाना बनाकर ऑटो में था रखा हुआ. कुल 134 बोतल में करीब 100 लीटर शराब की बरामदगी हुई है.
थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि ऑटो बिना नंबर का है. छानबीन की जा रही है. भागने वाले ऑटो चालक व सवार शराब कारोबारी का पता चल गया है जो कि आलमनगर थाना क्षेत्र के प्रमोद सिंह व कैलाश सिंह है. जिन पर आलमनगर थाना में शराब बेचने के मामले में पूर्व से प्राथमिकी दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement