पूर्णिया : बिहार क्रिकेट संघ की ओर से आगामी 25 अप्रैल से किशनगंज में अंतर जिला अंडर 19 रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा. किशनगंज की रुईधासा मैदान में होने वाला यह टूर्नामेंट 30 अप्रैल तक चलेगा. इसमें इस्ट जोन के पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिला की भागीदारी होगी.
Advertisement
किशनगंज में 25 से होगा अंतर जिला अंडर 19 रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट
पूर्णिया : बिहार क्रिकेट संघ की ओर से आगामी 25 अप्रैल से किशनगंज में अंतर जिला अंडर 19 रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा. किशनगंज की रुईधासा मैदान में होने वाला यह टूर्नामेंट 30 अप्रैल तक चलेगा. इसमें इस्ट जोन के पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिला की भागीदारी होगी. सोमवार को पूर्णिया में […]
सोमवार को पूर्णिया में हुई बैठक में इस टूर्नामेंट की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया और इसकी समीक्षा की गयी. बैठक में आए ईस्ट जोन के चैयरमेन सह बिहार टूर्नामेंट कमिटी सदस्य हरिओम झा ने किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय जैन, सचिव मो. परवेज आलम, उपाध्यक्ष मो. तारिक इकबाल , पूर्व सचिव मो. शमीम अहमद लाडले एवं पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष एस एस प्रसाद पिंटू के साथ इस तैयारी की समीक्षा की.
समीक्षा के दौरान रुईधासा खेल मैदान की साफ-सफाई, खिलाड़ियों, अंपायर के लिए आवासन, भोजन के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया. विमर्श के दौरान कई आवश्यक सुझाव भी दिए गये. तय किया गया कि मैच सुबह 09 बजे से खेला जाएगा. बैठक के बाद ईस्ट जोन के चैयरमेन सह बिहार टूर्नामेंट कमिटी के सदस्य हरिओम झा ने बताया कि तैयारी की जा रही है. किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय जैन एवं कमिटी के सभी सदस्य इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement