पूर्णिया : गुरुवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक की. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रषिक्षु आइ.ए.एस. अनिल कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है.
Advertisement
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर होगी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था, सभी चेक पोस्टों पर निगरानी
पूर्णिया : गुरुवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक की. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रषिक्षु आइ.ए.एस. अनिल कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी […]
शुक्रवार को पीसीसीपी एवं माईक्रो आवजर्वर के प्रशिक्षण दिया जाएगा. दिव्यांगों की सुविधा के लिए सहज मतदान की व्यवस्था की जा रही है. मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.
मतदान की तैयारी के लिए कार्मिक कोषांग सभी पोलिंग पार्टी, आवजर्वर, सेक्टर मजिस्टेट आदि की नियुक्ति हो चुकी है. सामग्री कोषांग में सभी व्यवस्था कर ली गई है. विधि-व्यवस्था के लिए पर्याप्त अर्धसैनिक बलो की मांग की गई है. इनमें से कई कंपनियां आ चुकी है. रामनवमी के जुलूस में विधि व्यवस्था पर ध्यान देने का निदेश दिया गया है.
सभी चेक पोस्टों पर निगरानी की जा रही है. पोलिंग पार्टी एक दिन पहले मतदान केन्द्रों तक पहुंच जाएगी. मतदान केन्द्र 14 नये स्थान पर हैं. पूर्णिया जिले में द्वितीय चरण में 18 तारिख को मतदान होना है। सुबह 7.00 बजे से संध्या 6.00 बजे तक मतदान होगा. चुनाव साफ-सुथरा, निष्पक्ष एवं भय मुक्त कराया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement