19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव : PM मोदी पर तेजस्वी का हमला, कहा- जनता थानेदार बनकर चौकीदार को सत्ता से बेदखल दे सजा

पूर्णिया : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए बुधवार को कहा कि ‘चौकीदार चोर हो गया है इसलिए जनता थानेदार बनकर उन्हें सत्ता से बेदखल कर चोरी की सजा देने का काम करे.’ पूर्णिया से कांग्रेस उम्मीदवार उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के पक्ष में […]

पूर्णिया : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए बुधवार को कहा कि ‘चौकीदार चोर हो गया है इसलिए जनता थानेदार बनकर उन्हें सत्ता से बेदखल कर चोरी की सजा देने का काम करे.’ पूर्णिया से कांग्रेस उम्मीदवार उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के पक्ष में धमदाहा में बुधवार को आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘आज देश के प्रधानमंत्री कहते फिर रहे हैं कि वह चौकीदार हैं. चोर हो गया है चौकीदार इसलिए आप जनता थानेदार बनकर उन्हें सत्ता से बेदखल कर चोरी की सजा देने का काम करें.’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘पलटू चाचा’ कहकर संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘मेरे पलटू चाचा कहते थे कि मिट्टी में मिल जायेंगे, लेकिन भाजपा से हाथ नहीं मिलायेंगे. मेरे चाचा तो पलटी मार कर भाजपा से हाथ मिला लिए अब आपलोग कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देकर उनको मिट्टी में मिला दीजिए.’ अपने पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद, जो चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं, के बारे में तेजस्वी ने कहा कि लालू किसी व्यक्ति का नाम नहीं बल्कि एक विचारधारा है, जो कि नब्बे के दशक से गरीब-गुरबों के हक की लड़ाई लड़ने का काम करते आ रहे हैं. इसलिए विरोधियों ने सोची-समझी साजिश के तहत झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल में डाल दिया.

तेजस्वी ने भावुक होकर कहा, ‘जब मेरे पिता लालू यादव जेल जा रहे थे तो मुझे उदास देख पिता जी बोले कि जब मन उदास हो जाये तो जनता मालिक के बीच जाकर न्याय की गुहार लगाना. उनके फरमान को लेकर आज मैं आप लोगों के बीच आया हूं.’ उन्होंने कहा कि लालू यादव आप गरीबों, दलितों, शोषितों और वंचितों के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए मिटना कबूल किया, लेकिन भाजपा से समझौता कबूल नहीं किया. आज जो भाजपा में जाते हैं वे हरीशचंद्र बन जाते हैं. उनका सब पाप धुल जाता है, जैसा कि पलटू चाचा ने किया सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर बालिका कांड से बचने के लिए पलटी मार कर भाजपा के गोद में जाकर बैठ गये.’

ये भी पढ़ें…लालू फटाफट अमीर बनने के चक्कर में पहुंच गये जेल : सुशील मोदी

तेजस्वी ने आगे कहा ‘मेरे घर में कोई ऐसा नहीं है जिसे भाजपा वालों ने मुकदमे में नहीं फंसाया. मुझे जब मूंछ नहीं आयी थी तभी तेरह साल की उम्र में टेंडर में हेराफेरी का आरोप लगा रहे विरोधी. मेरे ऊपर 35-35 मुकदमे डाल कर परेशान करने की कोशिश की जा रही है.’ उन्होंने कहा, ‘आज आरक्षण पर खतरा मंडरा रहा है. भाजपा वाले आरएसएस के इशारे पर संविधान बदलने की तैयारी कर रहे हैं. इसलिए देशवासियों के लिए 2019 का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है. देश के संविधान को बचाना है तो भाजपा को रोकना पड़ेगा.’

ये भी पढ़ें…कन्हैया के रोड शो का विरोध, काले झंडे दिखाये

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel