पूर्णिया : शहर से सटे बेलौरी गांव के महादलित बस्ती की पूरी आबादी मतदान के प्रति सजग है. यहां रहने वाले महादलित मतदाताओं ने घर के तमाम काम छोड़ कर पहले मतदान करने का संकल्प लिया और कहा कि वे अपने पास पड़ोस के वोटरों को भी जागरूक कर अपने साथ मतदान केंद्र ले जाएंगे. पुरुषों की अपेक्षा यहां महिलाएं मतदान के प्रति ज्यादा गंभीर दिखीं.
Advertisement
छोड़ देंगे सारा काम, पहले करेंगे मतदान
पूर्णिया : शहर से सटे बेलौरी गांव के महादलित बस्ती की पूरी आबादी मतदान के प्रति सजग है. यहां रहने वाले महादलित मतदाताओं ने घर के तमाम काम छोड़ कर पहले मतदान करने का संकल्प लिया और कहा कि वे अपने पास पड़ोस के वोटरों को भी जागरूक कर अपने साथ मतदान केंद्र ले जाएंगे. […]
दरअसल, लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर की ओर से चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान बेलौरी के महादलित बस्ती में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां शाम की पाठशाला भी चलायी जाती है .
महिला एवं पुरुष मतदाताओं को चुनाव और इसमें उनके वोट की अहमियत के बारे में बताया गया. अभियान में सहयोग कर रहे शाम की पाठशाला के संचालक शशिरंजन ने तमाम मतदाताओं को बताया कि उनका वोट अनमोल है.
उन्हें लोकतंत्र की परिभाषा बतायी गई और बताया गया कि उनके वोट के बगैर लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं रह जाता. श्री रंजन ने बताया कि देश को आज एक मजबूत लोकतंत्र की जरुरत है और यह मजबूती तभी मिल सकती है जब आप सब अपना अपना वोट डालें.
मतदान करने से कोई वंचित न रह जाए. मतदाताओं को बताया गया कि आपका एक वोट देश की दशा सुधार सकता है और यही कम हो गया तो देश की हालत बिगड़ भी सकती है.
मतदाताओं को मतदान के जरिए सही नेतृत्व के माध्यम से अपने क्षेत्र से सही प्रतिनिधि के चयन का फायदा बताया गया और कहा गया कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए भी वे मतदान अवश्य करें ताकि आपके क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो सके.
संवाद के दौरान महादलित समाज की कई महिलाओं ने लोकतंत्र के मुतल्लिक सवाल भी पूछे और कहा कि वे वोट तो डालती हैं पर यदि घर में कोई काम रहा तो पहले उसे निबटाती हैं.
वक्ताओं ने उन्हें समझाया कि अपने देश में सरकार उसी की बनती है जिसे जनता यानी आप सब जिसे चुनकर भेजती हैं. उन्हें चुनने के लिए ही वोट डाला जाता है.
अगर यह वोट नहीं डाला गया तो चयन गलत भी हो सकता है. उन्हें बताया गया कि वोट तो पड़ते ही हैं पर सब कोई वोट नहीं डालते जिससे देश की व्यवस्था कमजोर होती है और इस स्थिति में काफी नुकसान होता है. इसलिए सबका वोट गिरना जरुरी है.
वोटरों को बताया गया कि जिस तरह पोलियो की खुराक के लिए कोई घर कोई बच्चा न छूटे का नारा देते हैं उसी तरह कोई घर कोई मतदाता न छूटे का नारा देना होगा और इस पर अमल भी करना होगा.
वोटरों को यह समझाने की कोशिश की गई कि इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान आप सबका संवैधानिक अधिकार है और इस अधिकार का सदुपयोग तभी सार्थक होगा जब आप सब मतदान के दिन सुबह ही केन्द्र पर पहुंच कर अपना कीमती वोट डालेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement