15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों को बिचौलिये पहुंचा रहे हैं महिला डॉक्टरों के पास

पूर्णिया : यह बानगी है पूर्णिया के स्वास्थ्य मंडी लाइन बाजार की. जहां हर मोड़ पर डॉक्टरों द्वारा पोषित बिचौलिये सक्रिय हैं. जो यहां आने वाले हजारों मरीजों को बरगला कर अपने चिकित्सक के क्लिनिक में ले जाने का धंधा कर रहे हैं. जिससे उसे डॉक्टरों से मोटी कमीशन से डॉक्टर उसकी जेब भर देते […]

पूर्णिया : यह बानगी है पूर्णिया के स्वास्थ्य मंडी लाइन बाजार की. जहां हर मोड़ पर डॉक्टरों द्वारा पोषित बिचौलिये सक्रिय हैं. जो यहां आने वाले हजारों मरीजों को बरगला कर अपने चिकित्सक के क्लिनिक में ले जाने का धंधा कर रहे हैं.

जिससे उसे डॉक्टरों से मोटी कमीशन से डॉक्टर उसकी जेब भर देते हैं.यह बिचौलिये ऑटो चालक,रिक्सा चालक,टोटो चालक,फर्जी कंपाउंडर,छोटे-मोटे खोमचे वाले के शक्ल में होता है.
इन बिचौलियों से डॉक्टरों का पता पुछने पर मीठी-मीठी बातों में मरीजों को फांस कर अपने आकाओं के क्लिनिक में लेकर चले जाते हैं.बिचौलियों के इस कारनामें से इलाज हेतु लाइन बाजार आने वाले मरीज रोजाना ठगे जा रहे है.ऐसे बिचौलियों की वजह से स्वास्थ्य मंडी की छवि खराब हो रही है.लेकिन ऐसे बिचौलियों पर नकेल डालने में विभाग व प्रशासन दोनो नाकाम रही है.
हर जगह तैनात रहते हैं डॉक्टरों के बिचौलिये: लाइन बाजार के डॉक्टरों के बिचौलिये शहर के दोनो रेलवे स्टेशन,जीरो माईल,बस स्टैंड,गिरजा चौक आदि स्थानों पर तैनात रहते हैं.जिसकी निगाहें वहां उतरने वाले मरीजों पर जमी रहती है.मरीजों के उतरते ही ऑटो चालक,रिक्सा चालक,टोटो चालक उसके आगे अपनी गाड़ी लगा देते हैं.
बिना किसी तोल-मोल के अपने वाहन में बिठा लेते हैं.बड़े ही अदब के साथ यह पुछा जाता है कि किस डॉक्टर के यहां जाना है.मरीज के परिजन अपने पसंदीदा डॉक्टर का नाम बता कर चलने को कहता है.इसके बाद उसकी गाड़ी लाइन बाजार की ओर निकल पड़ती है.
रास्ते में परिजनों का किया जाता है ब्रेन वाश: लाइन बाजार जाने के क्रम में उक्त बिचौलिये द्वारा मरीजों के परिजनों का ब्रेन वाश का काम शुरु होता है.उक्त बिचौलियों द्वारा यह बताया जाता है कि उक्त डॉक्टर की मृत्यु हो चुकी है,उक्त डॉक्टर टूर पर है,वे अब दूबई में क्लिनीक चला रहे हैं आदि तर्कों द्वारा मरीजों के परिजनों का ब्रेन वाश करने के बाद उक्त डॉक्टरों के शार्गिद,बेटा,भतीजा बता कर अपने पसंदीदा डॉक्टरों के यहां ले जाते हैं.
जहां बीमारी कुछ होता है,डॉक्टर किसी अन्य रोग के होते हैं.इन बिचौलिये के इस तरह के हरकत से स्वास्थ्य मंडी पूरी तरह से बदनाम हो चुका है.लोगों का अब लाइन बाजार से भरोसा टूटने लगा है.जिसका खामियाजा भी यहां के चिकित्सको को ही भूगतना पड़ता है.
केस स्टडी-वन
बायसी प्रखंड के आसजा मबैया पंचायत के आफाक आलम को कमर में दर्द की शिकायत थी.उसे पूर्णिया के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन से दिखाने आ रहा था.लेकिन रास्ते में एक रिक्सा चालक ने बरगला कर एक साधारण फिजिशियन के पास ले जाकर दिखाया.कई प्रकार के जांच के बाद पंद्रह दिन का दवा लिख दिया.इस दवा से उसे कोई लाभ नहीं हुआ.गाढ़ी कमाई गवांने के बाद खुद को ठगा महसूस कर रहा है.
केस स्टडी-टू
श्रीनगर प्रखंड के खाता हाट निवासी मधुप्रिया को मासिक धर्म में अत्यधिक रक्तस्राव की शिकायत थी.वह यहां के महिला रोग विशेषज्ञ से दिखाने आयी थी. लाईन बाजार चौक पर एक मोची के दुकान में उक्त डॉक्टर का पता पुछा तो उक्त मोची ने उसे एक महिला आयुष डॉक्टर के क्लिनीक में पहुंचा दिया.
लगभग एक माह से दवा खाने के बाद उसे यह पता नहीं चल पा रहा है कि वह दवा खाने से स्वस्थ हो रही है या बीमार.लिहाजा थक हार कर मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंची.
डॉक्टरों द्वारा इस प्रकार के प्रथा की शुरुआत करने का खामियाजा भी लाइन बाजार के डॉक्टरों को ही भुगतना पड़ता है.डॉक्टरों की साख में भी ह्रास हो रहा है. बिचौलियों के इस प्रथा को स्वयं डॉक्टर ही रोक सकते हैं अन्यथा कोई नहीं.
डॉ डी राम,कार्डियोलॉजिस्ट,पूर्णिया
शहर के डॉक्टरों को ऐसे बिचौलियों पर रोक लगाने के लिए एक मंच पर आना होगा तभी इस प्रथा का अंत हो सकता है.कुछ डॉक्टरों के येन केन प्रकारेण पैसा कमाने की ललक डॉक्टर समाज के लिए ही आत्मघाती साबित हो रहा है.
डॉ के एम पूर्वे,सिविल सर्जन,पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें