पूर्णिया : पटना के बाद पूर्णिया प्रमंडल उन शहरों में शुमार हो जायेगा जहां लोगों के रसोई घरों में पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति की जायेगी. इंडियन ऑयल कंपनी अगले 8 वर्षों में सीजीडी परियोजना पर 988 करोड़ खर्च करेगी.
Advertisement
सिलिंडर के झंझट से छुटकारा अब पाइप से पहुंचेगा रसोई गैस
पूर्णिया : पटना के बाद पूर्णिया प्रमंडल उन शहरों में शुमार हो जायेगा जहां लोगों के रसोई घरों में पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति की जायेगी. इंडियन ऑयल कंपनी अगले 8 वर्षों में सीजीडी परियोजना पर 988 करोड़ खर्च करेगी. पहले चरण में पूर्णिया प्रमंडल के पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिले में लगभग […]
पहले चरण में पूर्णिया प्रमंडल के पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिले में लगभग 3 लाख 05 हजार 200 घरों को कवर करेगा. बुधवार को स्थानीय कला भवन में इंडियन ऑयल द्वारा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित की गयी.
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद संतोष कुमार, विधायक विजय खेमका एवं मेयर नगर निगम सविता देवी,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा व जदयू नगर अध्यक्ष नीलू सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से किया. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (इंडियनऑयल) कंपनी के जीएम एन के पांडा ने परियोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि अग्रणी राष्ट्रीय तेल एवं गैस कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (इंडियनऑयल) को सीजीबी बिडिंग के दसवें दौर में आवंटित किया गया. इंडियन ऑयल को पीएनजी आरबी द्वारा घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में पाइप लाइन से प्राकृतिक गैस (पीएनजी) के रूप में आपूर्ति के लिए अधिकृत की गई है.
प्राकृतिक गैस (सीएनजी) के रूप में अररिया, पूर्णिया, कटिहार एवं किशनगंज में परिवहन क्षेत्र को अधिकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि इंडियनऑयल अगले 8 वर्षों में सीजीडी परियोजना पर 988 करोड़ खर्च करेगी ताकि चार जिलों के निवासियों और अन्य संभावित उपयोगकर्ता पीएनजी और सीएनजी के कई लाभों का पूरी तरह से लाभ उठा सकें.
अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज भौगोलिक क्षेत्र लगभग 3 लाख 05 हजार 200 घरों को कवर करेगा. 910 इंच किमी पाइपलाइन के माध्यम से 79 सीएनजी स्टेशनों को चालू किया जायेगा.
इस मौके पर सांसद ने कहा कि इससे प्रमंडल के लगभग तीन लाख घरेलू गैस उपभोक्ता को लाभ मिलेगा. विधायक विजय खेमका ने कहा कि पटना के बाद प्रमंडल का पहला शहर पूर्णिया है जहां पाइप लाइन से पीएनजी गैस से घरेलू उपभोक्ता तथा सीएनजी गैस से ऑटो चलेगा.
इस मौके पर भाजपा नेता अनंत भारती,निहार चंद्र, सुजीत कुमार सिन्हा, स्वाति वैश्यंत्री, जगतलाल वैश्यंत्री, समेत स्थानीय उपभोक्ता एवं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (इंडियनऑयल) कंपनी के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement