पूर्णिया. दीपालय मानसिक स्वास्थ्य एवं विकलांग पुनर्वास संस्थान और मैक्स सेवन हॉस्पिटल कसबा के संयुक्त तत्वावधान में कसबा प्रखंड के मोहनी पंचायत भवन में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य जांच शिविर में मैक्स सेवन की डॉ. आरसी खानम, डॉ विजेता खड़का, डॉ नरेश थापा, डायटिशियन राजप्रिया फिजियो संदीप माधव, नर्स चांदनी कुमारी,सपना चौधरी, मुखिया श्याम सुंदर उरांव तथा दीपालय के उप निदेशक कुमार क्षितिज, पाठ्यक्रम समन्वयक कुमार मनीष, प्रखंड समन्वयक रवि कुमार, परियोजना प्रबंधक प्रियांशु दत्त के साथ अन्य कर्मियों ने भाग लिया. शिविर में मुफ्त मधुमेह जांच, रक्तचाप जांच के साथ-साथ 116 मरीजों की चिकित्सा की गयी. शिविर में एक यूनिट रक्त दान भी स्थानीय युवक द्वारा किया गया, जिसे मैक्स हॉस्पिटल द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है