12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलाबबाग तेरापंथ युवक परिषद् के शिविर में 111 यूनिट रक्त संग्रह *रक्तदान अमृत महोत्सव 2025*

गुलाबबाग तेरापंथ युवक परिषद्

पिछले 17 सितम्बर को पूरे देश में चला मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव

महिलाओं ने भी स्वेच्छा सेकिया रक्तदान, नौ जोड़े भी इसमें शामिल

पूर्णिया. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् ने 61वें स्थापना दिवस पर पूरे देश में एक साथ 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस क्रम में गुलाबबाग तेरापंथ युवक परिषद की ओर से आयोजित शिविर में 111 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. इसमें खास यह रहा कि महिलाओं ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया जिसमें नौ दंपत्ति भी शामिल हैं. रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र से की गई. रक्तदान शिविर में पहुंचे जीएमसीएच के अधीक्षक संजय कुमार और जाने माने जीएमसीएच के सर्जन डा. तारकेश्वर ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन किया. सदर विधायक विजय खेमका, उपमाहापौर पल्लवी गुप्ता, तेयुप अध्यक्ष अरुण संचेती, मंत्री रवि बोथरा, मोहित संचेती, भरत दुग्गड़, सजय बोथरा, प्रवीण नोलखा, चेतन चोपड़ा, सौरव दुग्गड़, प्रशांत पुगलिया, पारस सेठिया, कार्तिक संचेती, मुकेश संचेती, धीरज दुग्गड़, मयंक बैद, समेत तेयुप के 30 कार्यकर्ता एवं महासभा,तेरापंथ सभा, महिला मंडल, कन्या मंडल, अन्य संस्था के पदाधिकारी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे. तेरापंथ युवक परिषद के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान अमृत महोत्सव 2025 मनाया. अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा के नेतृत्व में देश-विदेश में फैली अपनी 362 शाखा परिषदों के माध्यम से 17 सितम्बर को देश और देश से बाहर विदेशों में लगभग 2500 से अधिक रक्तदान शिविर लगाए गए. संस्था द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 2 अक्टूबर तक 7500 रक्तदान शिविर लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel