भवानीपुर : लाठी पंचायत के रायपुरा मुसहरी में डायरिया से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. ज्ञात हो कि प्रखंड के रायपुरा मुसहरी से रविवार की रात आशा कार्यकर्ता असमत आरा ने मंजुला देवी 30 वर्ष एवं खुशबू कुमारी 10 वर्ष को इलाज के लिए भवानीपुर पीएचसी लाया. चिकित्सा पदाधिकारी डा एसके चौधरी ने बताया कि मंजुला देवी एवं खुशबू की स्थिति बहुत ही नाजुक थी. मंजुला की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती गयी लेकिन खुशबू की स्थिति जस की तस बनी रही.
खुशबू ने करीब सवा 10 बजे दिन में दम तोड़ दिया. ज्ञात हो कि इसी पंचायत की चौधरी टोला के सुगी कुमारी 10 वर्ष पिता बबलू रजक की मौत 17 अक्तूबर को डायरिया से हो गयी थी. डायरिया का प्रकोप फैलता जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रकाश मिश्रा ने बताया कि आशा कार्यकर्ता को ब्लीचिंग पाउडर एवं ओआरएस एवं जरूरत की दवाई उपलब्ध करा दी गयी है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं और क्षेत्र में लगा दिया गया है.