पूर्णिया. अररिया से पूर्णिया शहर होकर जा रहे एक ट्रक से 1058.250 लीटर विदेशी शराब बरामद कर चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में अररिया जिले के पैक टोला निवासी रोशन कुमार एवं सदर थाना के गुलाबबाग जीरो माइल स्थित लखनझड़ी का मोहम्मद आसिफ बताया गया है. शनिवार को केहाट थाना में जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि शुक्रवार की रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में विदेशी शराब की खेप अररिया से पूर्णिया लाइन बाजार होकर शहर की ओर आ रहा है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी द्वारा एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम जब फोर्ड कंपनी चौक के पास पहुंची, तो देखा कि एक लाल रंग का ट्रक लाइन बाजार की ओर से आने के बाद फोर्ड कंपनी चौक होकर बस स्टैंड की ओर जा रहा है. पुलिस टीम द्वारा वाहन से ट्रक का पीछा कर उसे जेल चौक के पास रोका गया.शक के आधार पर ट्रक की तलाशी ली गई.तलाशी के क्रम में देखा गया कि ट्रक के डाला के ऊपरी भाग में शराब के कार्टून को छुपा कर रखा गया था, जिसे त्रिपाल से ढक कर छुपा दिया गया था.ट्रक से कुल 1058.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. इसके बाद ट्रक चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया.डीएसपी ने बताया कि विदेशी शराब की खेप कहां और किस कारोबारी के लिए भेजा जा रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है. शराब की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहायक खजांची थाना के पुअनि ज्योति कुमारी, पुअनि कुमार पंकज,केहाट थाना के पुअनि प्रिया कुमारी,सअनि मनोहर कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है