31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंग्रेजी की वजह से विलुप्त होने की स्थिति में हिंदी : वीसी

पूर्णिया : स्थानीय रामबाग स्थित एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज में शनिवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का विषय ‘ राष्ट्रीय एकता का संदर्भ और हिंदी ‘ था. सेमिनार का उदघाटन बीएनएमयू के कुलपति प्रो एके राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक सह सचिव शिव नारायण यादव ने की. […]

पूर्णिया : स्थानीय रामबाग स्थित एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज में शनिवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का विषय ‘ राष्ट्रीय एकता का संदर्भ और हिंदी ‘ था. सेमिनार का उदघाटन बीएनएमयू के कुलपति प्रो एके राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक सह सचिव शिव नारायण यादव ने की.

कार्यक्रम में कुलपति को शॉल ओढ़ा कर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कुलपति प्रो एके राय ने हिंदी भाषा पर विशेष रूप से जोड़ देते हुए कहा कि हिंदी हमारी हृदय की भाषा है. हमें सभी काम हिंदी में ही करना चाहिए. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में हिंदी में ही पठन-पाठन होने की आवश्यकता है. छात्रों को शिक्षित होना चाहिए न कि साक्षर. उन्होंने कहा कि हमें शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक रूप से शिक्षित होने की जरूरत है. डा राय ने कहा कि अंग्रेजी की वजह से हिंदी भाषा विलुप्त होने की स्थिति में है.
कोचिंग-कॉलेज का विकल्प नहीं हो सकता है. उन्होंने खासकर शिक्षक, छात्र-छात्रा से हिंदी भाषा पर विशेष रूप से जोर देने का आग्रह किया. अन्य वक्ताओं में डा नृपेंद्र प्रसाद वर्मा, डा मो कमाल साहब, डा शिवमुनि यादव ने भी हिंदी भाषा पर जोर देते हुए कहा कि संस्कृति और भाषा ने बंग्लादेश का निर्माण कर दिया और वर्लिन की दीवार गिरा दी थी. वक्ताओं ने कहा कि भारत हिंदी देश है, लेकिन विदेशी संस्कृति और भाषा के कारण यह दबा-कुचला हुआ है.
मंच का संचालन डा अजय कुमार यादव एवं डा गजाधर यादव ने किया. कॉलेज के छात्राओं ने अतिथियों को स्वागत गान गाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में पूर्णिया कॉलेज के प्राचार्य डा संजीव कुमार, महिला कॉलेज की प्राचार्य डा रीता सिन्हा, प्राचार्य डा श्यामानंद, डा राघवेंद्र कुमार, डा सिद्धेश्वर कश्यप, डा शब्बीर हुसैन, डा चंद्रकांत यादव, डा इकबाल, डा अशोक कुमार आलोक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें