32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

महागठबंधन की पूर्णिया रैली: मंच से गुजरात और भागलपुर दंगे का जिक्र, दीपांकर भट्टाचार्य बिलकिस बानो पर भी बोले

महागठबंधन की पूर्णिया रैली में मंच पर संबोधन करने आए वामदल के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने गुजरात और भागलपुर दंगे का जिक्र किया. गुजरात मॉडल पर बात करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने बिलकिस बानो केस का भी जिक्र किया.

Purnia Rally: पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की महारैली का आयोजन किया गया. यह पहला मौका था जब एक ही मंच पर महागठबंधन के 7 घटक दलों के शीर्ष स्तर के नेता एकसाथ रहे. इस रैली को सफल बनाने के लिए बड़ी तादाद में महागठबंधन के समर्थक जुटे. वामदल के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने गुजरात मॉडल की बात करते हुए गुजरात दंगे का जिक्र किया.

दीपांकर भट्टाचार्य ने गुजरात मॉडल पर निशाना साधा

CPI (ML) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य अपने संबोधन में भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने भाजपा के गुजरात मॉडल पर निशाना साधा. कहा कि वो गुजरात मॉडल की बात करते हैं. ये फरवरी का महीना है. आप 2002 को याद करें. भाजपा ने क्या करवाया था. बीजेपी ने जनसंहार कराया था और ये गुजरात मॉडल नफरत पर टिका है.

बिलकिस बानो मुद्दे को उठाया

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिलकिस बानो के साथ क्या हुआ. उसके बालात्कारियों को जेल से रिहा कराया गया और फूल माला पहनाकर स्वागत किया. उसे नायक बना दिया. भाजपा ही एक अपराधी को नायक बना सकती है. दरअसल, ये गुजरात मॉडल इसी नफरत पर टिका है जहां एक अपराधी को ये नायक बनाते हैं.

भागलपुर और गुजरात दंगे का जिक्र

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि दंगा तो भागलपुर में भी हुआ. लेकिन कभी दंगे के अपराधियों को नायक और दंगे को मॉडल बनाकर पेश नहीं किया गया. लेकिन गुजरात में ऐसा ही किया गया. भाजपा पर हमला बोलते हुए दीपांकर भट्टाचार्य बोले कि एक अभिनेता ने हाल में बयान दिया था.

Also Read: Purnia Mahagathbandhan Rally Live:
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात

बंगलादेशी और रोहंगिया पर दिए बयान को लेकर बोले

दीपांकर भट्टाचार्य बोले कि एक अभिनेता ने कहा था कि महंगाई उन्हें कबूल है पर बंगलादेशी और रोहंगिया नहीं. ये आकर मछली पकाए वो बर्दाश्त नहीं. दरसअल यही नफरत इनकी बेस है. ये लूट और झूठ का मॉडल ही गुजरात मॉडल है.

अदाणी पर बोले दीपांकर भट्टाचार्य

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि अदाणी अचानक इतने अमीर हो गये. दुनिया के टॉप लिस्ट में शूमार अदाणी का नाम हो गया. पर धीरे-धीरे सब खुलासा होता गया. बता दें कि सीमांचल में हुई इस रैली में महागठबंधन के नेताओं ने अल्पसंख्यक समुदाय को साधकर जमकर बयानबाजी की और भाजपा पर हमला बोला.

Published By: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें