35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Purnia Mahagathbandhan Rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात

Purnia Mahagathbandhan Rally : महागठबंधन की रैली पूर्णिया में आज शनिवार को है. इस रैली में महागठबंधन के समर्थकों का भारी जुटान हुआ है. सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव का मखाना के माला से स्वागत किया गया. इस रैली में महागठबंधन के 7 घटक दलों के बड़े नेता पहली बार एक साथ एक मंच पर दिख रहे हैं. पूर्णिया रैली से जुड़ी तस्वीरें, पल-पल की वीडियो और हर छोटी-बड़ी अपडेट जानने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com का Live सेक्शन..

लाइव अपडेट

सीमांचल में मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश

महागठबंधन की पूर्णिया रैली में एक तरफ जहां भाजपा पर जमकर हमला बोला गया तो वहीं सीमांचल में मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश नेताओं के संबोधन में साफ दिखी. सीएम नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव के अलावे वामदल के नेताओं व लालू यादव के संबोधन स्पष्ट संदेश दे रहे थे.

पूर्णिया के रंगभूमि मैदान महागठबंधन की रैली

जीतनराम मांझी को लेकर बोले नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा को लेकर बड़ी आशंका जताई है और कहा कि अब ये लोग जीतन राम मांझी पर निशाना लगाए हुए हैं. नीतीश कुमार बोले कि हम मांझी जी को धोखा दिए. उनको अपने जगह मुख्यमंत्री बनाए. आपके साथ थे जब जीतनराम मांझी तो आपने इनको क्या बनाया भला. नीतीश कुमार बोले कि कितना केंद्रीय राजनीति का अनुभव है भला. इतिहास की जो बात करते हैं.

हम कांग्रेस पार्टी का इंतजार कर रहे हैं- नीतीश कुमार

नीतीश कुमार बोले कि 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा करेंगे. हम कांग्रेस पार्टी का इंतजार कर रहे हैं, जल्दी से जल्दी कीजिए. उन्होंने कहा कि अटल-आडवाणी को भूल गये भाजपाई. शरद-जॉर्ज फर्नांडिस को नीतीश कुमार ने याद किया.

नीतीश कुमार का ओवैसी की पार्टी AIMIM पर हमला

नीतीश कुमार ने सीमांचल में ओवैसी की पार्टी AIMIM पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक पार्टी है जिसके पांच में तो अब चार राजद में आ गए. आप अल्पसंख्यक लोग संभलकर रहिएगा. भाजपा ही उससे फायदा लेती है.

पूर्णिया में एयरपोर्ट पर बोले सीएम नीतीश कुमार

पूर्णिया में एयरपोर्ट पर बोले सीएम नीतीश कुमार कि सबसे पहले यहीं बनना था, जमीन देने के लिए हम तैयार मगर केंद्र काम शुरू करने के लिए नहीं तैयार.

नीतीश कुमार भाजपा पर बोले

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने भाजपा में बस दो ही नेता हैं. भाजपा ने साथ रहकर भी बिहार के लिए कुछ नहीं किया. 8 साल में केंद्र की ओर से 59 लाख रुपए खर्च किए गए. जबकि 1.25 लाख करोड़ देना था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर हमला बोला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना संबोधन शुरू किया. भाजपा के ऊपर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने कोई काम बिहार में नहीं किया. मदद करने का एलान किया पर आजतक नहीं किया. केवल केंद्र की योजनाओं पर काम हो रहा है.

तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर बोले

तेजस्वी यादव बोले कि नीतीश कुमार के आने से महागठबंधन मजबूत हुआ है. वो सही समय पर वापसी किए हैं. जब भी बिहार एकजुट हुआ तो दिल्ली हारी है.

तेजस्वी यादव बोले

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा में अब कोई नेता नहीं है. महागठबंधन में अनेकता में एकता है. भाजपा नफरत की राजनीति करती है. सामप्रदायिक शक्ति के आगे लालू यादव कभी नहीं झुके.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का संबोधन शुरू

राजद सुप्रीमो लालू यादव के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपना संबोधन शुरू किया है. बिहार में देश बदलने की ताकत है.

बेटी रोहिणी पर बोले लालू यादव 

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि मेरी बेटी ने अपना जीवन डोनेट किया. हम रोहिणी के कर्जदार हैं. उसके कर्ज को नहीं लौटा सकते.

भाजपा RSS का मुखौटा- लालू यादव

लालू यादव ने कहा कि भाजपा RSS का मुखौटा है. नरेंद्र मोदी वही कर रहे हैं जो RSS चाह रही है. लोकतंत्र की हत्या व संविधान की उपेक्षा वो कर रहे हैं. देश को बचाने के लिए एकजुट होना होगा. भारत को कोई तोड़ नहीं सकता. अगर हम कमजोर रह गए तो देश के ऊपर कई तरह के किटाणु आएंगे.

लालू यादव का संबोधन

लालू यादव वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिल्ली से जुटे. उन्होंने कहा कि पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जुटे सभी नेताओं व समर्थकों का स्वागत करते हैं. मुझे जानकर खुशी हुई और इलाज के बाद ताकत मिला कि आप लाखों की संख्या में जुटे. ये प्रमाणित करेगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन मजबूती से तैयार है जो भाजपा का सफाया करेगा.

ललन सिंह ने भाजपा पर हमला बोला

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोला. भाजपा पर हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा कि सरकार ने केंद्रीय एजेंसी को कैद करके रखा है.

गुजरात और भागलपुर दंगे का जिक्र

महागठबंधन की पूर्णिया रैली के मंच से गुजरात और भागलपुर दंगे का जिक्र किया गया. CPI (ML) के महासचिव, दीपांकर भट्टाचार्य ने गुजरात मॉडल को दंगे से जोड़कर कहा कि ये नफरत का मॉडल है. बिलकिस बानो पर भी बोले वामदल नेता.

मुकेश सहनी और उपेंद्र कुशवाहा पर हमला

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह बोले कि मुख्यमंत्री जी आप इस लड़ाई को आगे बढ़ाइये. कांग्रेस आपके साथ है. कुछ लोग यहां सिक्युरिटी के लिए चले जाते हैं तो कुछ लोग अपनी राजनीति के लिए चले जाते हैं. अखिलेश सिंह ने इशारे ही इशारे में मुकेश सहनी और उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोला.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह बोले

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मंच से कहा कि मुख्यमंत्री जी आप सभी दलों के नेताओं को अपने घर में बुलाकर बातचीत करते थे. आपसे निवेदन करते हैं कि आप फिर से सबको बुलाइए और कौन कहां से लड़ेगा ये तय कीजिए.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बोले

Purnia Mahagathbandhan Rally Live Updates: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार जुमलों की सरकार है. दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने का वादा भी जुमला बनकर रह गया है. सभी सेवाओं को प्राइवेट सेक्टर में ले जाकर आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है. महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार बुरी तरह विफल हो गयी है.

गृह मंत्री अमित शाह का हमला

गृह मंत्री अमित शाह का भी आज बिहार दौरा है. चंपारण से संबोधन के दौरान गृह मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है और कहा कि नीतीश कुमार ने लालू यादव के बेटे को सीएम बनाने के लिए समझौता किया है.

40 वक्ताओं का संबोधन

पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पर महागठबंधन की रैली में समर्थकों का भारी हुजूम पहुंचा है. मंच से 40 वक्ताओं का संबोधन होना है. एक-एक करके सभी नेता बोल रहे हैं.

पूर्णिया में नीतीश कुमार का भव्य स्वागत

पूर्णिया में नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया. वहीं भारी तादाद में समर्थक जुटे हैं.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 1

मखाना के माला से सीएम व डिप्टी सीएम का स्वागत

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 2

मखाना के माला से स्वागत

रंगभूमि मैदान में मंच पर नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव का मखाना के माला से स्वागत किया गया.

मंच पर पहुंचे नीतीश-तेजस्वी-तेज प्रताप

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व मंत्री तेज प्रताप यादव एक साथ पूर्णिया पहुंचे. रंगभूमि मैदान के मंच पर उन्होंने समर्थकों का अभिवादन किया.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 3

नीतीश-तेजस्वी पहुंचे पूर्णिया

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 4

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलिकॉप्टर पूर्णिया में उतरा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलिकॉप्टर पूर्णिया में लैंड कर चुका है. रंगभूमि मैदान में हो रही महागठबंधन की रैली में शामिल समर्थकों का इंतजार खत्म हुआ. सीएम सभास्थल पर पहुंचने वाले हैं

नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव के आगमन का इंतजार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह व विधायक शकील खान मंच पर पहुंच गए हैं. मंच पर लगभग तमाम दिग्गज पहुंच चुके हैं. समर्थकों को अब नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव के आगमन का इंतजार है.

सीमांचल की सरजमीं से बदलाव की बयार चली है- मंत्री आलोक मेहता

मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि देश की जनता को धोखा देकर नरेंद्र मोदी ने वोट लिया. पब्लिक सेक्टरों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है. हमारे संविधान पर रोज हमले हो रहे हैं. सीमांचल की सरजमीं से बदलाव की बयार चली है.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 5

ये लोकसभा चुनाव की तैयारी का आगाज- बोले अशोक चौधरी

बिहार सरकार के मंत्री व जदयू के कद्दावर नेता अशोक चौधरी ने मंच पर संबोधन के दौरान कहा कि महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी का आगाज कर दिया है.हम केंद्र में एनडीए को रोकेंगे.

जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गए

महागठबंधन की रैली पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में है. कार्यक्रम स्थल के बाहर का इलाका पूरी तरह झंडे और पोस्टर से पटा है. जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गए हैं.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 6

बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़े

पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन समर्थकों का हुजूम जमा हुआ है. यहां रैली में आए लोग बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ने लगे.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 7

12 बजे का दृश्य

Purnia Mahagathbandhan Rally Live Updates: पूर्णिया का रंगभूमि मैदान महागठबंधन समर्थकों से खचाखच भर गया है. 12 बजे सभा स्थल में समर्थकों का हुजूम देखने को मिला जो अपने नेता को सुनने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 8

समर्थकों में उत्साह

महागठबंधन की रैली में शामिल होने के लिए समर्थकों का हुजूम जुटा है. लोग गाजे बाजे साथ ट्रेक्टर ट्राली पर सवार होकर सभास्थल जाते दिखे. वहीं मोटरसाइकिल पर पार्टी का झंडा लगाकर नारेबाजी के साथ समर्थक जा रहे हैं.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 9

ट्रैफिक व्यवस्था बदली, वाहनों को भेजा जा रहा वापस

Purnia Mahagathbandhan Rally Live Updates: पूर्णिया में महागठबंधन की रैली को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई है. तस्वीर में देखें वाहनों को मरंगा रोड की ओर जाने के लिए मोड़ती पुलिस को.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 10

पूर्णिया रैली Video: 'वो मोटे हो गए हैं..' छोटे लालू का अमित शाह पर हमला, नौजवानों को जानें क्यों किया सचेत?

तेजस्वी यादव-तेजप्रताप यादव पटना से रवाना

पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व मंत्री तेज प्रताप यादव पूर्णिया के लिए रवाना हो गए हैं. करीब 12 बजे तीनों पूर्णिया पहुंचेंगे.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 11

आपदा प्रबंधन मंत्री मोहम्मद शाहनवाज भी पहुंचे.

आपदा प्रबंधन मंत्री मोहम्मद शाहनवाज भी मंच पर पहुंच गए हैं. वहीं कुछ ही देरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचेंगे.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 12

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से रवाना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया रैली में शामिल होने पटना से रवाना हो गए हैं. करीब 12 बजे वो हेलीकॉप्टर से पूर्णिया पहुंचेंगे.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 13

RJD सांसद मनोज झा का संबोधन शुरू

पूर्णिया रैली में RJD सांसद मनोज झा का संबोधन शुरू हुआ है. राज्यसभा सांसद मनोज झा मंच से लोगों को संबोधित कर रहे हैं.

कसबा से निकला हुजूम

Purnia Mahagathbandhan Rally Live Updates: महागठबंधन की रैली को लेकर कसबा से निकला कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 14

पूर्व सांसद सरफराज आलम, मनोज झा व लेसी सिंह पहुंचे

अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम भी मंच पर पहुंचे. राज्यसभा सांसद मनोज झा और मंत्री लेसी सिंह भी मंच पर पहुंची हैं.

मंच पर नेताओं के आने का सिलसिला शुरू

पूर्णिया के रंगभूमि मैदान स्थित सभास्थल के मंच पर नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. सांसद संतोष कुशवाहा, बीमा भारती, विधान पार्षद सुनील सिंह वगैरह मंच पर पहुंचे.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 15

पूर्णिया में महागठबंधन समर्थकों की भीड़ उमड़ रही है. जदयू व राजद के कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 16

दिव्यांग रमन कुमार नौकरी की मांग करने पहुंचे

दिव्यांग रमन कुमार अपनी उम्मीदों के साथ पूर्णिया महारैली में पहुंचे. रमन कुमार भागलपुर से पोस्ट ग्रेजुएट हैं और मुख्यमंत्री से नौकरी की मांग को लेकर पहुंचे हैं.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 17

विश्वेश्वरैया चौक के पास बैरिकेडिंग

विश्वेश्वरैया चौक के पास बैरिकेडिंग लगाया गया है, पुलिस यहां कड़े पहरे में है. वाहनों को रंगभूमि मैदान की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 18

ट्रैफिक व्यवस्था का अपडेट

Purnia Mahagathbandhan Rally Live Updates: महागठबंधन रैली पूर्णिया फारबिसगंज मोड़ के पास एनसीसी मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है, यहां से लोग रंगभूमि मैदान स्थित सभा स्थल पैदल जा रहे हैं.

कसबा के लीची बागान के पास बैरिकेडिंग

महारैली को लेकर कसबा के लीची बागान के पास बैरिकेडिंग बनाया गया है. बड़े व भारी वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 19

सांसद संतोष कुशवाहा ने तैयारी का जायजा लिया

Purnia Mahagathbandhan Rally Live Updates: पूर्णिया में महारैली की तैयारी जोर शोर से की गयी है. सांसद संतोष कुशवाहा ने शनिवार को पूरी तैयारी का जायजा लिया और निर्देश दिए.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 20

टीईटी उर्दू शिक्षक भी पहुंचे

पूर्णिया के महागठबंधन की महारैली में टीईटी उर्दू शिक्षक भी पहुंचे हैं. वो अपनी मांग रखने के लिए यहां पहुंचे हैं.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 21

पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से ताजा अपडेट

पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन के समर्थक जुटने लगे हैं. करीब 12 बजे नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव पूर्णिया पहुंचेंगे.

छोटे लालू यानी कृष्णा को सुनिए

महागठबंधन की पूर्णिया रैली में हाजीपुर के छोटे लालू कहे जाने वाले कृष्णा भी पहुंचे हैं.

Purnia Mahagathbandhan Rally Live: जुटने लगे समर्थक

पूर्णिया में महारैली में महागठबंधन के समर्थक जुटने लगे हैं. लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. सुबह 10 बजे तक लोग बेहद उत्साह के साथ आते दिखे. रैली के मंच को सजाया जा रहा है.

Mahagathbandhan Rally Live: पूर्णिया में ट्रैफिक आज

पूर्णिया में महारैली को लेकर यातायात व्यवस्था आज बदली हुई है. मरंगा की ओर से धमदाहा एवं केनगर के तरफ जाने वाली सामान्य व्यक्तियों के लिए पॉलिटेक्निक चौक से माता रानी चौक होते हुए डॉलर हॉउस चौक से डीएवी चौक होते हुए चूनापुर गांव के रास्ते धमदाहा एवं केनगर के तरफ जाने वाला मार्ग खुला रहेगा.

सहरसा से भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंचे

पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आज महागठबंधन की महारैली है. इस महारैली में समर्थकों की भीड़ उमड़ने लगी है. सहरसा से भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ता भी इस रैली में शामिल होने पहुंचे हैं.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 22

Mahagathbandhan Rally: पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से महारैली का ताजा अपडेट

Mahagathbandhan Rally: पूर्णिया की महारैली का ताजा अपडेट

Mahagathbandhan Rally: कार्यक्रम 11 बजे से शुरू

पूर्णिया की महारैली में महागठबंधन के समर्थक जुटने लगे हैं. कार्यक्रम 11 बजे का है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज दोपहर 12 बजे आएंगे. पूर्णिया में सभास्थल रंगभूमि मैदान से सटे इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने हेलीपैड पर दोनों उतरेंगे. इसके बाद वह सभास्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद वक्ताओं का भाषण शुरू हो जायेगा. 40 वक्ता इस कार्यक्रम में संबोधित करेंगे.

Mahagathbandhan Rally : महागठबंधन की पूर्णिया रैली 

महागठबंधन की पूर्णिया रैली में पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार के अलावा सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और भागलपुर जिला के नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. इस रैली में कोसी-सीमांचल से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 23

पूर्णिया विश्वविद्यालय ने स्नातक की परीक्षा रद्द कर दी

पूर्णिया में 25 फरवरी को आयोजित महागठबंधन की रैली को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय ने स्नातक की परीक्षा रद्द कर दी है. पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए अधिसूचना में लिखा गया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के निदेशानुसार सूचित किया जाता है कि स्नातक द्वितीय खण्ड परीक्षा 2022 की दिनांक 25.02.2023 को होनेवाली परीक्षा महागठबंधन रैली आयोजित होने के कारण स्थगित की जाती है. आगे स्थगित परीक्षा के बारे में बताया गया है कि अब यह परीक्षा 15.03.2023 को होगी.

महागठबंधन के ये नेता रैली में रहेंगे शामिल

महागठबंधन की पूर्णिया रैली को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआइ के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मुख्य रूप से संबोधित करेंगे. खास बात यह है कि एक लंबे अंतराल के बाद राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद ऑनलाइन लोगों से रूबरू होंगे. इसके आलावा राजद-जदयू के एक दर्जन से अधिक मंत्री, सांसद व विधायक भी इस रैली में शामिल हो रहे हैं.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 24

महागठबंधन के सात घटक दलों के शीर्ष नेता एक मंच पर पहली बार

शनिवार को पूर्णिया में महागठबंधन की होनेवाली रैली की तैयारी पूरी हो गयी है. इसके लिए पूर्णिया का रंगभूमि मैदान सज-धजकर तैयार है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा के पांच माह बाद हो रही इस रैली पर न केवल बिहार बल्कि पूरे देश की निगाह टिकी हुई है. माना जा रहा है कि इस महारैली के बहाने महागठबंधन के नेता न केवल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के अभियान का आगाज करेंगे बल्कि अपनी ताकत का अहसास भी कारायेंगे. यह पहली दफा है जब महागठबंधन के सात घटक दलों के शीर्ष नेता एक मंच पर नजर आयेंगे.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 25

पूर्णिया के रंगभूमि मैदान की तस्वीर

पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन के समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है. आज बड़ी तादाद में भीड़ जुटने की संभावना है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

Purnia Mahagathbandhan Rally: 
पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात
Purnia mahagathbandhan rally: पूर्णिया रैली में महागठबंधन ने मुस्लिम वोटों पर साधा निशाना, पढ़ें खास बात 26

परीक्षार्थी आज इस रूट से जाएं

केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा चल रही है. परीक्षार्थी आज पॉलिटेक्निक चौक से माता स्थान एवं डॉलर हॉउस चौक होते हुए डीएवी स्कूल केंद्र पर परिचालन कर सकते है. मानस भारती परीक्षा केंद्र पर जाने वाले परीक्षार्थी के लिए फोर्ड कम्पनी चौकतक परिचालन खुली रहेगी. विजेन्द्र पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर जाने वाले परीक्षार्थी मरंगा चौक के रास्ते का उपयोग कर सकते है.

परीक्षार्थी आधे घंटे पहले निकलें

केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा चल रही है पर महारैली को लेकर यातायात में परेशानी है. इस नजरिये से परीक्षार्थियों को घर से आधा घंटा पहले निकलना चाहिये. हालांकि संबंधित परीक्षार्थियों की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को यातायात के लिए नया रूट जारी किया है.

नए रूट चार्ट को देखे बिना शहर में ना करें प्रवेश

महागठबंधन की रैली को लेकर संभावित यातायात संकट को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने आम लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है. पूर्णिया पुलिस प्रशासन द्वारा जारी रूट चार्ट शहर में चारों तरफ से आने के लिए विकल्प दिए गये हैं. इस रूट चार्ट को देखे बिना शहर में आने की कोशिश की गई तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं.

Bihar: पूर्णिया में महारैली को लेकर आज बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले देख लें ये रूट चार्ट

दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने हेलीपैड पर उतरेंगे नीतीश व तेजस्वी

पूर्णिया. शनिवार 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की महारैली के लिये पूर्णिया का रंगभूमि मैदान सजकर तैयार हो गया है. इसकी तैयारियों को शुक्रवार की शाम को फाइनल टच दिया गया. मंच की हाइटेक व्यवस्था की गयी है. पूरे मैदान में सात दलों के सात रंगों के झंडे नजर आ रहे हैं. उधर, मैदान के चारों तरफ महागठबंधन के घटक दलों के बड़े-बड़े होर्डिंग-बैनर लगा दिये गये हैं, जबकि बांस के बल्लों से बैरिकेडिंग की गयी है.

7 दलों के झंडों से पूर्णिया पटा

7 दलों के झंडों से पूर्णिया पटा हुआ है. यहां रंगभूमि मैदान में मंच के समीप हाइटेक कॉटेज बनाया गया है. जिसमें महागठबंधन के वीआइपी नेता विश्राम करेंगे.

पूर्व मंत्री श्याम रजक बोले

राजद के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा देश में महिलाओं, गरीबों, दलितों, पिछड़ों के साथ अनाचार हो रहा है. इसलिए वर्ष 2024 में भाजपा भगाओ, देश बचाओ का आगाज होगा. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली में एकता का प्रदर्शन होगा. उन्होने रैली मे अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंकने के लिए कार्यकर्ताओ का आह्वान किया. 

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

महागठबंधन की रैली को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. जिलाधिकारी सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक आमीर जावेद ने संयुक्त कार्यादेश जारी कर रंगभूमि मैदान समेत शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें