Bihar Crime News: गया में अपराधियों ने फिर एकबार बेखौफ होने का प्रमाण दिया है. जहां एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या सरेआम कर दी गयी. घटना चंदौरी थाना क्षेत्र का है जहां प्रॉपर्टी डीलर अरूण पासवान की हत्या दिनदहाड़े कर दी गयी. वो मंगलवार को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. थाना से कुछ ही दूरी पर घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.
मॉर्निंग वॉक के दौरान मारी गोली
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर अरूण पासवान रोज की तरह मंगलवार को भी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. रोज उनके साथ कुछ अन्य लोग भी रहते थे लेकिन घटना के दिन वो अकेले थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें निशाना बना लिया और गोली मारकर हत्या कर दी.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में भी जुटी पुलिस
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. वहीं हत्या की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों ने जमीन की खरीद बिक्री में लगातार मिलने वाली धमकियों की भी बात कही है. वहीं पुलिस घटनास्थल के पास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में भी जुटी.
थाने के करीब ही हत्या
बताया जा रहा है कि मृतक अरूण पुलिस के पीस कमिटी के भी मेंबर थे. वो अक्सर मॉर्निंग वॉक के बाद चंदौती थाना जाया करते थे. जहां कुछ देर वो समय बिताते थे. अपराधियों ने थाना के बेहद करीब इस घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि अपराधी भला इतना बेखौफ होकर हत्या करके कैसे भाग निकले.
Posted By: Thakur Shaktilochan