7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाली नगर अतिक्रमण मामले में पुलिस टीम लगातार कर रही छापेमारी, भू-माफिया सर्वेश को किया गिरफ्तार

Bihar News: नेपाली नगर अतिक्रमण मामले में पुलिस ने सर्वेश कुमार को सरकारी जमीन को बेचने, अवैध कब्जा करने और करवाने तथा खरीद बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पटना. बिहार की राजधानी पटना के नेपाली नगर अतिक्रमण मामले में पुलिस ने सर्वेश कुमार को गिरफ्तार किया है. सर्वेश कुमार को राजीव नगर क्षेत्र में सरकारी जमीन को बेचने, अवैध कब्जा करने और करवाने तथा खरीद बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले बुधवार की देर रात पटना पुलिस ने राजीव नगर क्षेत्र में सरकारी जमीन को बेचने के आरोपी सत्यनारायण सिंह को भी गिरफ्तार किया है. आज आरोपी सत्यनारायण सिंह को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था. जानकारी के अनुसार आरोपी सर्वेश कुमार पर धारा 420, 467, 468, 469 और 471 दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में कर्रवाई करते हुए एक के बाद एक आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है..

पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई

बतादें कि भू-माफिया सर्वेश कुमार से पहले पुलिस ने छापेमारी कर बुधवार की देर रात भू-माफिया सत्यनारायण सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेशी कराया गया. इस गिरफ्तारी का कनेक्शन राजीव नगर के नेपाली नगर से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार नेपाली नगर में बिहार राज्य आवास बोर्ड की जिस जमीन पर लोगों द्वारा मकान बनाया गया, उसमें से जमीन के काफी हिस्से को निराला को-ऑपरेटिव ने बेचा था. निराला को-ऑपरेटिव को चलाने वाले कोई और नहीं बल्कि सत्यनारायण सिंह ही है. जो कई वर्षों से चलाते आ रहे हैं.

Also Read: Bihar News: शराब तस्करी का मास्टरमाइंड निकला मुखिया पति, गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में खुलासा
नेपाली नगर से सभी भू-माफिया गायब

नेपाली नगर में सैकड़ों घरों को बुलडोजर लगाकर एक दिन में प्रसाशन ने तोड़ दिया था. इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध करने पर हाईकोर्ट ने नेपाली नगर में बने घरों को तोड़ने पर रोक लगा दी. इस मामले में सुनवाई पटना हाइकोर्ट में चल रही है. लेकिन उस समय पटना हाईकोर्ट ने सरकारी जमीन को बेचने वाले भू माफियाओं पर FIR दर्ज कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. उसके बाद से ही सभी भू माफियाओं को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले में हाईकोर्ट के कड़े रूख के बाद से राजीव नगर के सारे भू माफिया गायब हो गए. पुलिस लगातार सभी भू-माफियाओं की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel