23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद-गया सीमा पर पुलिस प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, छकरबंधा के जंगलों से आइइडी का जखीरा बरामद

Bihar News: छकरबंधा के इलाके में सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक का जखीरा बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, सर्च अभियान के दौरान करीब ढाई सौ की संख्या में आइइडी बम बरामद किये गये हैं.

औरंगाबाद और गया की सीमा पर अति नक्सलग्रस्त मदनपुर प्रखंड के पचरुखिया और छकरबंधा के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान जारी है. सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई तेज गति से चल रही है. हालांकि, नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. मंगलवार को छकरबंधा के इलाके में सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक का जखीरा बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, सर्च अभियान के दौरान करीब ढाई सौ की संख्या में आइइडी बम बरामद किये गये हैं. बड़ी बात तो यह है कि इस अभियान पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने पूरी निगरानी रखी और हर पल की जानकारी प्राप्त करते रहे.

पचरुखिया व छकरबंधा के जंगलों में चल रहा सर्च अभियान

एसपी ने बताया कि सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अभियान के नेतृत्व में छकरबंधा के जंगलों में चलाये जा रहे सतत अभियान के दौरान मंगलवार को 25 आइइडी बम, करीब 250 पीस सिरिंज में लगे आइइडी और करीब 100 मीटर प्लास्टिक का पाइप बरामद किया गया हैं. तमाम विस्फोटकों को उसी जगह पर नष्ट कर दिया गया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान लगातार जारी है.

Also Read: बेगूसराय में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक व कैशियर को बंधक बनाकर 12 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने करीब ढाई सौ आइइडी किया बरामद

गौरतलब है कि एक दिन पहले सोमवार को पचरुखिया जंगल के विदाईनगर इलाके में 86 पीस आइइडी बरामद किये गये थे. साथ ही खाने-पीने की तमाम सामग्री भी बरामद हुई थी. इससे यह भी खुलासा हुआ है कि नक्सली औरंगाबाद जिले को दहलाने के लिए पचरुखिया के जंगल में साजिश रच रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम पचरुखिया जंगल पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी. उधर, सूत्रों से पता चला है कि शनिवार की दोपहर से लगातार सर्च अभियान जारी है. सोमवार की रात और मंगलवार को पूरे दिन पुलिस टीम जंगल में नक्सलियों की धर-पकड़ की कार्रवाई में लगी रही.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel