Patna Smart City पटना के गंगा किनारे बने जेपी गंगा पथ और अटल पथ को अब और आकर्षक बनाने की तैयारी हो रही है. यहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं और पेंटिंग लगाई जाएंगी. गंगा पथ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए भव्य प्रवेश द्वार और फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा.फूड कोर्ट को स्पेशल दिखाने के लिए डिस्प्ले और खास लाइटिंग की व्यवस्था होगी. इस पूरे प्रोजेक्ट को पटना स्मार्ट सिटी की ओर से आगे बढ़ाया जाएगा, जिस पर 25 अगस्त को बोर्ड की बैठक में फैसला लिया जाएगा.
बताया जाएगा गंगा के महत्व को
योजनाएं पूरी होने के बाद दीघा और आसपास के घाटों पर नए सिरे से गंगा आरती शुरू होगी.गंगा किनारे घूमने आने वालों को यहां गंगा के आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व की जानकारी दी जाएगी. गंगा के अलग-अलग नाम, कहां से गंगा निकलती है और किन-किन शहरों से होकर गुजरती है, इसकी जानकारी भी उपलब्ध होगी. इसके लिए 25 फीट ऊंची मूर्तियां बनाई जाएंगी.साथ ही गंगा पथ पर पार्किंग, टहलने, खाने और मनोरंजन की सुविधाएं भी मिलेंगी.
जेपी के योगदान की मिलेगी जानकारी
यहां 48 करोड़ से अधिक के लागत से प्रोजेक्ट विकसित हो रहा हैं.दीघा गोलंबर से एलसीटी घाट तक गंगा पथ पर स्मार्ट सिटी के तहत कई काम चल रहे हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर गंगा पथ पर जेपी की पेंटिंग लगाई जाएगी, जिसमें लाइटिंग और उनके योगदान से जुड़ी जानकारियां होंगी. इसी तरह अटल पथ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में भी योजना बनाई गई है. इस पर होने वाला खर्च पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में तय किया जाएगा.
Also Read: Bihar Tourism: बिहार के इस पर्वत का समुद्र मंथन मे किया गया था इस्तेमाल,आज भी मौजूद है निसान

