पटना. पेट्रोल और डीजल की महंगाई की मार झेल रहे लोगों की परेशानी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. देश में बढ़ती कीमत और नेपाल में दाम कम होने के कारण लोगों ने सस्ता पेट्रोल (Petrol) पाने के लिए नये तरीका निकाला है. नेपाल से सटे इलाके वाले बिहारवासी सुरक्षा बलों की नजरों से बचते-बचाते नेपाल Nepal पहुंचते है और वहां से पेट्रोल लेकर वापस लौट आते है.
बिहार के अररिया और किशनगंज जिलों से सटी सीमा पर पगडंडियों से पेट्रोल की तस्करी करते हुए कुछ लोगों को पकड़े जाने की खबर है. पुलिस और एसएसबी जवानों की चौकसी से बचते हुए तस्कर तेल का खेल कर रहे हैं. कोरोना की पाबंदी से अभी तक सीमा पूरी तरह खुली नहीं है. नेपाल में इस समय पेट्रोल भारत के मुकाबले 22 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता है.
हैरान करने वाली बात यह है कि नेपाल में बिक रहा सस्ता तेल भारत से ही जाता है. नेपाल में बिक रहा तेल भारत से ही जाता है. पुरानी संधि के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ही नेपाल के लिए खाड़ी देशों से ईंधन मंगाता है. IOC नेपाल को ईंधन सप्लाई खरीद मूल्य पर ही करता है और उससे केवल रिफाइनरी शुल्क लिया जाता है. नेपाल में पेट्रोल की कीमत 70.62 रुपये प्रति लीटर है.
भारत-नेपाल का जोगबनी (बिहार) सीमा काफी अलर्ट पर है. लेकिन खुली सीमा क्षेत्र में 30 से ज्यादा ऐसी जगहें हैं, जहां पगडंडियों के सहारे खुलेआम नेपाल आ-जा सकते हैं. एक पंप के मालिक सुधीर कुमार ने कहा, ‘कम कीमत के कारण नेपाल से पेट्रोल की तस्करी का बिक्री पर प्रभाव पड़ा है.’ अररिया, फारबिसगंज, नरपतगंज फोरलेन पर जितने भी पेट्रोल पंप हैं, उसकी बिक्री पर असर पड़ रहा है. बड़े पैमाने पर तेल लाकर भारतीय क्षेत्र में छोटे दुकानदारों को कम कीमत पर आपूर्ति की जा रही है.
-
बिहार के अररिया में पेट्रोल- 93.50 रुपये प्रति लीटर
-
नेपाल में- 70.62 रुपये प्रति लीटर
-
यूपी से सटे नेपाल के धनगढ़ी में पेट्रोल- 69 रुपये प्रति लीटर
-
धनगढ़ी में डीजल की कीमत- 57.71 रुपये प्रति लीटर
-
सोनौली (यूपी) में डीजल- 80.96 रुपये प्रति लीटर
-
सोनौली में पेट्रोल- 88.63 रुपये प्रति लीटर
-
उत्तराखंड के चंपावत में पेट्रोल- 89.24 रुपये प्रति लीटर
-
चंपावत में डीजल 81.29 रुपये प्रति लीटर
-
बनबसा से सटे नेपाल के कंचनपुर में पेट्रोल- 71.25 रुपये चंपावत में
-
कंचनपुर में डीजल 60.62 रुपये प्रति लीटर
Posted by: Radheshyam Kushwaha