15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pawan Singh: पवन सिंह की पत्नी ने CM योगी से मांगी मदद, बोली- मुझे सिर्फ आपसे उम्मीद

Pawan Singh: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी करके यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है क्योंकि उन्हें न्याय और इंसाफ के लिए पूरे उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में जाना जाता है.

Pawan Singh: भोजपुरी के फेमस सिंगर पवन सिंह इन दिनों अपनी राजनीति में एंट्री के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. दरअसल पवन सिंह की अपनी पत्नी ज्योति सिंह से विवाद चल रहा है. मामला अब घर से निकलकर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों तक पहुंच चुका है. इसी कड़ी में बुधवार को ज्योति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. इस पोस्ट में उन्होंने यूपी पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है.   

योगी जी आपको पूरा देश न्याय के लिए जानता है: ज्योति सिंह 

ज्योति सिंह ने लिखा, ”माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, सादर नमस्कार, आपको न्याय और इंसाफ के लिए पूरे उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में जाना जाता है. 5 अक्टूबर को मेरे साथ आपकी शासन की पुलिस, विशेष रूप से थाना सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ के एसएचओ उपेन्द्र सिंह द्वारा जिस प्रकार का अभद्र और अपमानजनक व्यवहार किया गया, उसने मुझे गहराई से आहत किया है. एक पीड़ित महिला के साथ इस प्रकार की बदसलूकी यह दर्शाती है कि कुछ अधिकारी जनसेवक होने के बावजूद जनता के साथ किस तरह का व्यवहार करते हैं.”

क्या एक पत्नी अपने पति से नहीं मिल सकती: ज्योति

अपने कैप्शन मैसेज में ज्योति सिंह ने आगे कहा कि सरकार एक तरफ ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे नारे देती है और दूसरी तरफ पुलिस जैसे संस्थान ही महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में खुद को बलिया की बेटी बताते हुए भावनात्मक अंदाज में सवाल उठाया और लिखा, ”मैं उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बेटी होने के नाते आपसे यह पूछना चाहती हूं कि क्या आज एक पत्नी अपने पति से मिलने जाए, तो उस पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है?”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने मुख्यमंत्री से आगे मांग की और कहा, ”यह सिर्फ मेरा सवाल नहीं है, यह मेरे जैसी सभी पीड़ित महिलाओं का सवाल है. मुख्यमंत्री जी, ऐसे अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी पुलिस अधिकारी इस प्रकार की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे.”

इसे भी पढ़ें:

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel