31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ते तापमान में जानवर नाइट हाउस में बीता रहे समय

गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान (जू) में जानवरों को लू और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं. जानवरों के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु उन्हें मल्टीविटामिन, ग्लूकोज और मिनरल्स दिया जा रहा है. पीने के पानी में 50 से 100 ग्राम ग्लूकोज और खनिज मिलाकर उन्हें ऊर्जावान और हाइड्रेटेड रखने की कोशिश हो रही है.

– गर्मी में संजय गांधी जैविक उद्यान में जानवरों की हो रही विशेष देखभा ललाइफ रिपोर्टर@पटना गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान (जू) में जानवरों को लू और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं. जानवरों के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु उन्हें मल्टीविटामिन, ग्लूकोज और मिनरल्स दिया जा रहा है. पीने के पानी में 50 से 100 ग्राम ग्लूकोज और खनिज मिलाकर उन्हें ऊर्जावान और हाइड्रेटेड रखने की कोशिश हो रही है. ……………….. दिन-रात हो रही जानवरों की मॉनिटरिंग जू प्रशासन के अनुसार, जानवरों की दिन-रात मॉनिटरिंग की जा रही है. वेटनरी डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है. विशेषज्ञों के अनुसार, सभी स्तनधारी (मैमल्स) वार्म ब्लडेड होते हैं और मनुष्यों की तरह उन्हें भी गर्मी में लू, बुखार, और कमजोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. ……………… पिंजरों में कई व्यवस्थाएं की गयी हैं गर्मी से राहत दिलाने के लिए जानवरों के पिंजरों में कई व्यवस्थाएं की गयी हैं. अब उन्हें दिन में सीमित समय के लिए ही बाहर छोड़ा जा रहा है, ताकि वे धूप की तेज किरणों से बचे रहें. नाइट हाउस को दिनभर खुला रखा जा रहा है जहां बड़े-बड़े फैन और कूलर लगे हुए हैं. हिरणों के बाड़े में फूस में पानी का छिड़काव किया जा रहा है, वहीं पक्षियों के पिंजरे में वाटर स्प्रे और एग्रोनेट से छाया का प्रबंध किया गया है. …………………. दिये जा रहे ठंडक देने वाले खाद्य पदार्थ जानवरों के भोजन में अब पानी युक्त और ठंडक पहुंचाने वाली चीजों की मात्रा बढ़ा दी गयी है. भालुओं को तरबूज, हरी सब्जियां और शहद दिया जा रहा है. हाथियों को केला का थम और घास खिलाई जा रही है, जिससे उन्हें ठंडक मिलती है. चिम्पांजी को दही-चावल, नारियल पानी (डाभ), अनार का रस और ताजे फल दिए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel