प्रतिनिधि, पटना सिटी
अगमकुआं थाना के भूतनाथ रोड के हाउिसंग कॉलोनी निवासी अगवा हुए हरेराम दीवाकर को पुलिस ने बिहटा स्थित बिहटा बाजार से बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गठित टीम ने 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अगवा को बरामद कर लिया है. घटना का कारण रुपये लेन-देन का विवाद बताया जाता रहा है. बरामद हरेराम दिवाकर पिता रंजीत शर्मा मूल रूप से जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र के सुतियामा के रहने वाले हैं और वर्तमान में भूतनाथ रोड हाउिसंग कॉलोनी एमआइजी ब्लॉक नंबर 2, 3 एमएफ/40 में रहते हैं. पुलिस ने इस मामले में बेगूसराय के अमित कुमार, मनेर के मनीष राज और और मुजफ्फरपुर के अविनाश कुमार को गिरफ्तार है. पुलिस ने तीन मोबाइल और एक सोने जैसी दिखने वाली धातु का बना हनुमान जी का लॉकेट बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है