मसौढ़ी . चुल्हाईचक गांव में शनिवार की शाम 40 वर्षीय अधेड़ की मौत करेंट लगने हो गयी. बताया जाता है कि इस दौरान पास खड़ी उसकी 18 वर्षीया पुत्री भी उसे बचाने में झुलस गयी. मृतक की पहचान गांव के स्वर्गीय बंगाली प्रसाद के पुत्र शंभु प्रसाद के रूप में हुई है. इधर घटना के बाद मृतक की पत्नी की भी स्थिति खराब है . सूचना पाकर मसौढ़ी पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और शंभु प्रसाद को लेकर अनुमंडल हास्पिटल गयी, वहां भी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक शंभु प्रसाद की पुत्री शोभा कुमारी ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोग मेरे घर के बगल में मेरे ही पेड़ के पास अवैध रूप से बिजली का तार लगा कर गांव व आसपास के कई इ-रिक्शा चार्ज कर पैसा वसूलते हैं. आरोप है कि ऐसा करने से मना करते हैं तो वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. शनिवार को शंभु प्रसाद अपनी भैंस को चरा रहे थे, इसी दौरान उनकी भैंस करेंट के चपेट में आ गयी. शंभु प्रसाद जब अपनी भैंस को बचाने गये तो वे भी करेंट की चपेट में आकर गिर पड़े. पास खड़ी उसकी पुत्री शोभा जब अपने पिता को बचाने गयी तो जोरदार झटके के साथ वह काफी दूर फेंका गयी और जख्मी हो गयी. इधर तार की चपेट में आकर शंभु प्रसाद व उसकी भैंस की ही मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

